/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/chhattisgarh-gpm-district-widow-woman-paraded-semi-naked-video-viral-crime-news-zvj-2026-01-25-16-39-10.jpg)
Widow woman paraded semi naked in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के रानीझाप गांव में एक विधवा महिला को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया। आरोप है कि महिला गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ भाग गई थी, जिससे नाराज युवक के परिजनों ने महिला के चेहरे पर गोबर पोता और उसके साथ अमानवीय कृत्य किया। मामले में आरोपी पत्नी, उसके भाई और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने गांव का दौरा कर जांच के आदेश दिए।
शादीशुदा प्रेमी के साथ भागने पर अमानवीय व्यवहार
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा स्थित खोडरी चौकी क्षेत्र के रानीझाप गांव में शनिवार को हैवानियत देखने को मिली। 35 वर्षीय एक विधवा महिला, जिसके पति की एक साल पहले मौत हो चुकी थी, उसका गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बीते अक्टूबर माह में घर से भाग गए थे और मध्यप्रदेश के शहडोल में रह रहे थे।
आरोपी बोले- यह घर उजाड़ने की सजा
जब शुक्रवार (23 जनवरी) को यह जोड़ा गांव वापस लौटा, तो विवाद शुरू हो गया। पुलिस चौकी में महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन गांव लौटते ही प्रेमी की पत्नी, भाई और बहन ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला की साड़ी उतारी साथ ही बाल खींचकर उसे जूते-चप्पलों से पीटा और पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी चिल्लाते रहे कि "दूसरों का घर उजाड़ने की यही सजा होती है।" कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
ग्रामीणों ने बचाई जान, पुलिस ने दी दबिश
इसके साथ ही आरोपियों ने महिला के चेहरे पर गोबर पोता और अपमानजनक व्यवहार किया। जब इन लोगों का जुल्म हद से बढ़ गया और वे महिला को पीटते हुए काली मंदिर तक ले गए, तब महिला के परिजनों और कुछ जागरूक ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और बीच बचाव किया। उन्होंने महिला को बचाया, कपड़े पहनाए और पुलिस को सूचना दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/widow-woman-paraded-semi-naked-in-chhattisgarh-2026-01-25-16-55-46.webp)
तीन गिरफ्तार, नोटिस के बाद मिली जमानत
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह के अनुसार, इस अमानवीय कृत्य के आरोप में हरि प्रसाद राठौर की पत्नी, बहन और भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि, कानूनी औपचारिकताओं और कोर्ट की गाइडलाइन के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद की दो छोटी बेटियां हैं और अपने घर-परिवार को बिखरता देख परिजनों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने विधवा महिला के साथ सारी मर्यादाएं लांघ दीं।
एसपी खुद पहुंचे गांव, स्थिति का लिया जायजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज खेलारी स्वयं रविवार को भारी पुलिस बल के साथ रानीझाप गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ग्रामीणों को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। हालांकि, आरोपियों को जमानत मिलने पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं, जिस पर एसपी ने स्पष्ट किया कि कोर्ट की गाइडलाइन के तहत वर्तमान में नोटिस पर छोड़ा गया है, लेकिन जांच के आधार पर और भी कड़ी धाराएं जोड़ी जाएंगी।
Woman Paraded Semi-Naked Pendra News, Gaurela-Pendra-Marwahi widow woman video viral, GPM News, Chhattisgarh Crime, Woman Paraded Semi-Naked, Pendra News, Pendra Rani Jhap Village Incident, Widow Woman Harassment, Chhattisgarh Police, Widow woman paraded semi naked in Chhattisgarh,Chhattisgarh inhuman incident,Chhattisgarh Crime news, Pendra News,Woman Face Smeared With Cow Dung
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us