/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/chhollywood-director-mohit-sahu-suicide-attempt-after-fir-assault-on-girlfriend-hindi-news-zvj-2026-01-25-17-37-07.jpg)
Chhollywood Director Mohit Sahu Suicide Attempt: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मोहित साहू ने रविवार को फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी खतरे से बाहर हैं। यह आत्मघाती कदम उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर और एक्ट्रेस शशि वर्मा द्वारा मारपीट और प्रताड़ना की FIR दर्ज कराए जाने के बाद उपजे मानसिक तनाव के कारण उठाया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/chhollywood-director-mohit-sahu-suicide-attempt-2026-01-25-18-29-23.jpeg)
FIR के बाद फिल्म प्रोड्यूसर का आत्मघाती कदम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हाई-प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है, जिसमें सिल्वर स्क्रीन के पीछे की कड़वी सच्चाई उजागर हुई है। फिल्म निर्माता मोहित साहू पर उनकी कथित पत्नी और एक्ट्रेस शशि वर्मा ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, गर्लफ्रेंड की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था, युवती लहूलुहान हालत में ही पुरानी बस्ती थाने पहुंची थी। उसके सिर, हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं है। जिसके बाद रविवार को मोहित साहू ने अपने घर पर अकेले होने के दौरान फिनाइल पी लिया। शिकायत के बाद से मोहित मानसिक तनाव में थे। जिसके कारण उन्होंने घातक कदम उठाया है।
मारपीट और प्रताड़ना का आरोप
पीड़िता शशि वर्मा (24) के अनुसार, 22 जनवरी को जब वह अपनी बहन से फोन पर बात कर रही थी, तब मोहित साहू ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और लकड़ी के डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं, आरोपी ने कैंची से शशि के चेहरे पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। शोर सुनकर जब सुरक्षाकर्मी और पड़ोसी पहुंचे, तो पकड़े जाने के डर से मोहित ने उनके पैर छूकर माफी भी मांगी थी।
उज्जैन में रचाई थी सीक्रेट शादी
शशि ने पुलिस को बताया कि मोहित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। बावजूद इसके, उसने डरा-धमकाकर 29 दिसंबर 2025 को उज्जैन के एक मंदिर में शशि को मंगलसूत्र पहनाकर पत्नी बनाया। रायपुर लौटने के बाद उसने शशि को एक फ्लैट में कैद कर दिया था और उसका किसी से भी मिलना-जुलना बंद कर दिया था। एक्ट्रेस ने सिर फोड़ने, कैंची से चेहरे पर हमला करने और बंधक बनाने का आरोप लगाया।
पुरानी बस्ती पुलिस की कार्रवाई
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शीलआदित्य सिंह ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को FIR दर्ज की गई थी। पुलिस अब मेडिकल साक्ष्यों और वायरल वीडियो की जांच कर रही है। इसी बीच मोहित साहू द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। फिलहाल अस्पताल में मोहित की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
5 FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
1. मोहित साहू कौन हैं?
- मोहित साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।
2. मोहित साहू ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की?
- उनकी गर्लफ्रेंड शशि वर्मा द्वारा मारपीट और जानलेवा हमले की FIR दर्ज कराए जाने के बाद वे मानसिक तनाव में थे।
3. पीड़िता शशि वर्मा ने क्या आरोप लगाए हैं?
- शशि ने आरोप लगाया है कि मोहित ने उन्हें फ्लैट में कैद कर रखा था, लकड़ी के डंडे से पीटा और कैंची से चेहरे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।
4. क्या मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं?
- हाँ, पीड़िता के अनुसार मोहित पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं, फिर भी उन्होंने उज्जैन में पीड़िता से मंदिर में शादी की।
5. वर्तमान में मोहित साहू की स्थिति क्या है?
- फिनाइल पीने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के अनुसार वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
Chhollywood Director Mohit Sahu Suicide Attempt, Chhattisgarh Film Industry, Chhollywood Director Mohit Sahu, Chhattisgarh News,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us