/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/cg-news-2025-12-27-21-45-37.jpg)
Raipur Foreign Student Death: छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे नवा रायपुर में विदेशी छात्र की मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के सेक्टर-16 में स्थित चार मंजिला ईडब्ल्यूएस भवन से गिरकर निजी यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र सैमपुर जुदे की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गहन जांच के बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी के ही तीन विदेशी नागरिक छात्रों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर: सरकारी कर्मचारियों को इस साल मिलेंगे कुल 107 हॉलिडे, देखें लिस्ट
22 दिसंबर की शाम क्या हुआ था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की है। मृतक सैमपुर जुदे अपने एक साथी के साथ शाम करीब 7:10 बजे सेक्टर-16 स्थित ईडब्ल्यूएस भवन के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तीन अन्य विदेशी छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन वहां पहुंचे।
आरोप है कि तीनों ने सैमपुर जुदे पर अपने एक साथी की महिला मित्र के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उससे विवाद शुरू कर दिया। बातचीत जल्द ही तीखी नोकझोंक में बदल गई।
मारपीट की कोशिश और पीछा
पुलिस के मुताबिक विवाद के दौरान आरोपियों ने सैमपुर जुदे के साथ मारपीट करने की कोशिश की। इससे वह भयभीत हो गया और जान बचाने के लिए उसी ईडब्ल्यूएस भवन की सीढ़ियों से होते हुए छत की ओर भागा। आरोप है कि तीनों आरोपी उसका पीछा करते हुए छत तक पहुंच गए।
छत पर पहुंचकर सैमपुर जुदे और ज्यादा घबरा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मारपीट के डर से उसने छत से नीचे छलांग लगा दी।
कंक्रीट रोड पर गिरने से गंभीर चोटें
नीचे कंक्रीट रोड पर गिरने से सैमपुर जुदे के सिर, चेहरे और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। उसके साथ मौजूद साथी और अन्य छात्रों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी और गवाहों से खुला मामला
थाना मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों की गहन जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना के समय मौजूद होने और पीछा करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
तीनों आरोपी विदेशी छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी अफ्रीकी देश दक्षिण सूडान के निवासी बताए गए हैं।
इस घटना के बाद निजी यूनिवर्सिटी और पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि छात्रों के बीच विवाद की पृष्ठभूमि क्या थी और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं अनुशासन को लेकर कोई चूक तो नहीं हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें