/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/balodabazar-violence-case-update-2026-01-10-23-32-29.jpg)
Balodabazar Violence Case Update: 10 जून 2024 को हुई हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी दिनेश वर्मा को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस की स्पेशल टीम ने की है। बात दें 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक इस केस में 200 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/bb-2026-01-11-00-15-29.png)
अब तक की कार्यवाही
बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी केस में पुलिस ने अपनी कार्यवाही में अब तक 200 से ज्यादा आरोपी पकड़े थे। ताजा कार्रवाई में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और अमित बघेल के करीबी दिनेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच आगे भी जारी रहेगी और अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।
क्या है पूरा मामला
बता दें 10 जून 2024 को सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन के लिए बलौदाबाजार पहंचे थे,और विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर लिया, इसी दौरान बलौदाबाजार में भीड़ बेकाबू हो गई। गुस्साई भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस में तोड़फोड़ की थी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। कई सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी।
यह भी पढ़ें:एमपी में निगम-मंडल और एल्डरमैन की नियुक्तियां: बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- लिस्ट तैयार, जल्द घोषणा करेंगे
क्यों भड़की थी हिंसा
बलौदाबाजार के गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि स्थित है। यहां पर कुछ बदमाशों ने सतनामी समाज के पवित्र प्रतीक माने जाने वाले जैतखाम को काट दिया था। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया,मगर सतनामी समाज के लोग प्रशासन की कार्रवाई के संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण से सतनामी समाज के लोग विरोध प्रदर्शन के लिए कलेक्टर ऑफिस इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद वहाँ हालत बेकाबू हो गए और भीड़ ने तोड़ फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार के एक्शन
सतनामी समाज की नाराजगी को देखते हुए घटना के बाद से ही छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन में आई थी और तोड़फोड़ के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे,साथ ही इस मामले में राज्य के डीजीपी को तलब किया गया था। बता दें तत्कालीन जिले के कलेक्टर और एसपी को घटना के दिन ही पद से हटा दिया गया था जिसके दो दिन बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें