
रिपोर्ट: मनोज सैनी, भोपाल
CM Mohan Yadav Khurai Road Show 2026: बुंदेलखंड से लंबे अरसे बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने राजनीतिक गलियारों में फिर चर्चाएं तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के इशारे पर खुरई से विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मंच सौंपा।
सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार, 10 जनवरी 2026 को आयोजित रोड शो और सम्मेलन में बीजेपी के जमाम कद्दावर नेता न केवल एकसाथ नजर आए, विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र में भारी भीड़ जुटाकर अपनी पकड़ साबित की।
CM- फूलों की ऐसी बारिश हुई कि मुझे आंखें बंद करना पड़ीं
उज्जैन के बाद खुरई में मुख्यमंत्री मोहन यादव का अब तक का सबसे बड़ा रोड शो निकला। 6 किलो मीटर लंबे रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। ये देख मुख्यमंत्री मोहन यादव भी गदगद हो गए, उन्होंने मंच से कहा कि आज खुरई में होली और दिवाली एक साथ मन गई। गली, मोहल्लों और छतों से फूलों की ऐसी बारिश हुई कि मुझे आंखें बंद करना पड़ीं। ऐसा लगा जैसे इंदौर-उज्जैन के सोर फूल आज खुरई में ही आ गए हों।
सीएम के इशारे पर मंत्री गोविंद सिंह को संबोधन के लिए बुलाया
कार्यक्रम का सबसे दिलचस्प पहलू मंच संचालन के दौरान आया। खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान जगजाहिर थी। मंच पर भूपेंद्र सिंह ने संबोधन के लिए पहले मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया, लेकिन फिर सीएम के इशारे पर उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आमंत्रित किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/cm-mohan-yadav-2026-01-10-20-30-51.jpg)
भूपेंद्र सिंह के कंधे पर हाथ रख गोविंद सिंह ने संभाला माइक
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह ने मंच संभाल रखा था। सीएम के मंत्री गोविंद सिंह को आमंत्रित करते हुए विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गोविंद भाई बोलेंगे, समय कम है, लेकिन मैं चाहता था कि वे भी अपनी बात रखें। पीछे से गोविंद सिंह आए और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए माइक संभाला।
लंबे अरसे बाद एकसाथ नजर आए बीपीजे के ये दिग्गज नेता
मंच पर लंबे अरसे बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं को जमावड़ा नजर आया। इनमें वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, ब्रिज बिहारी पटेरिया, निर्मला सप्रे, विरेंद्र सिंह लोधी, संगठन जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें