Advertisment

Raipur Chowpatty Controversy: रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने कार्रवाई में बवाल, पूर्व MLA विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

Raipur Chowpatty Controversy: रायपुर में साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने की निगम कार्रवाई के दौरान कांग्रेस और पुलिस में तीखा विवाद हुआ। इसके बाद पूर्व MLA विकास उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Science College Chowpatty Controversy

चौपाटी हटाने की निगम कार्रवाई के दौरान कांग्रेस और पुलिस में तीखा विवाद

Raipur Science College Chowpatty Controversy: राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह साइंस कॉलेज चौपाटी (NIT) को हटाने की निगम कार्रवाई ने माहौल गर्मा दिया। व्यवसायियों और कांग्रेस नेताओं ने देर रात से ही मोर्चा संभाल रखा था, जिसके बाद आज तड़के पुलिस और नगर निगम की टीम जेसीबी व भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। निर्धारित समयसीमा सुबह 5 बजे तक का अल्टीमेटम समाप्त होते ही चौपाटी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

Advertisment

व्यवसायियों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

शुक्रवार देर रात चौपाटी के व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर भारी बेचैनी रही। इस पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित कई कांग्रेसी व्यवसायियों के समर्थन में धरने (Chhattisgarh Congress Protest Raipur) पर बैठ गए। निगम को चुनौती देते हुए कांग्रेस नेताओं ने पूरी रात मौके पर डटे रहे और कार्रवाई रोकने की मांग करते रहे।

ये भी पढ़ें:  CG Bar Council Election: छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव का परिणाम घोषित, 25 अधिवक्ता निर्वाचित, बिलासपुर से 7 सदस्य विजयी

निगम कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा

सुबह कार्रवाई शुरू होते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेस नेताओं ने विरोध में जेसीबी मशीनों के सामने लेटकर काम रुकवाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहसबाजी और झूमाझटकी हुई।

Advertisment

हत्याांच, पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोप में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay Arrested), नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी तथा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद निगम की टीम ने चौपाटी हटाने का कार्य जारी रखा। मौके पर निगम की दर्जनभर से अधिक गाड़ियां, सभी जोनों के अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात (Nagar Nigam Action) रहा।

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी रात की गर्माहट.. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1–3°C की वृद्धि, मौसम रहेगा शुष्क

रेलवे की जमीन पर विवाद के कारण बढ़ा तनाव

साइंस कॉलेज चौपाटी को हटाने की वजह जमीन विवाद भी माना जा रहा है। जिस स्थान पर व्यापारियों को शिफ्ट किया जाना था, वह जमीन रेलवे की है। रेलवे ने उस जगह पर पार्किंग बनाने की योजना शुरू की है और वहां काम कर रहे मोटर मैकेनिकों को पूर्व में नोटिस जारी कर दिया था।

Advertisment

रेलवे द्वारा मालिकाना हक जताने के बाद चौपाटी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया अटक गई थी, जिससे अब विवाद और बढ़ गया है। निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:Sukma Naxalites Surrender: हिड़मा की मौत के बाद डरे नक्सली! कमांडर एर्रा समेत 37 माओवादी आज तेलंगाना DGP के सामने करेंगे सरेंडर

निगम की कार्रवाई जारी, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

खबर लिखे जाने तक चौपाटी हटाने का काम जारी है और पुलिस बल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में यातायात प्रबंधन और स्थान का नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Biometric Attendance: छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी दफ्तरों में भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी लागू, GAD ने जारी किए निर्देश

Chhattisgarh Congress Protest raipur Nagar Nigam Action Raipur Science College Chowpatty Controversy Vikas Upadhyay Arrested Congress Protest Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें