/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/cg-bar-council-election-result-2025-11-22-00-02-11.jpg)
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव परिणाम घोषित
CG Bar Council Election: लंबे इंतज़ार के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित राज्य विधिज्ञ परिषद (State Bar Council) चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित (Bar Council CG Result) कर दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में हुए मतदान के बाद कुल 25 अधिवक्ता विजयी हुए हैं। खास बात यह रही कि बिलासपुर, जो राज्य का कानूनी केंद्र माना जाता है, वहां से 7 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। दस वर्षों के बाद हुए इस चुनाव ने प्रदेश के अधिवक्ता समुदाय को नई ऊर्जा और नई उम्मीद दी है।
यह चुनाव हाईकोर्ट (bilaspur high court) के चीफ जस्टिस द्वारा जारी सुमोटो आदेश के बाद आयोजित किए गए। आदेश के अनुसार, लंबे समय से लंबित परिषद गठन को पूरा करने के लिए मतदान की प्रक्रिया कराई गई ताकि अधिवक्ताओं के हितों से जुड़े निर्णयों को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
10 वर्ष बाद बनेगी नई विधिज्ञ परिषद
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/cg-bar-council-elections-2025-11-22-00-05-46.jpg)
एक दशक बाद हुए इस महत्वपूर्ण चुनाव में लगभग 13,350 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। इनमें से 105 अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़ने के लिए पर्चे दाखिल किए थे। अब निर्वाचित 25 सदस्य परिषद का गठन करेंगे, जो आगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन करेगी। विधिज्ञ परिषद बनने के बाद राज्य के अधिवक्ताओं के पंजीयन, सेवा-संबंधी मामलों, प्रशिक्षण, संसाधन और विभिन्न कल्याण योजनाओं को लेकर निर्णय तेजी से लिए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: CG Awas Mela: रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला, सस्ते और आधुनिक घर खरीदने का सुनहरा मौका
बिलासपुर से सबसे अधिक 7 सदस्य विजयी
बिलासपुर हमेशा से छत्तीसगढ़ का न्यायिक केंद्र माना जाता है, और इस बार के चुनाव परिणामों ने भी इसे साबित किया। बिलासपुर से जिन 7 अधिवक्ताओं ने जीत दर्ज की है, उनमें वरिष्ठ और युवा दोनों वर्ग शामिल हैं।
विजयी सदस्यों में शामिल हैं-
शैलेन्द्र दुबे, रूपेश त्रिवेदी, प्रभाकर सिंह चंदेल, चंद्रप्रकाश जांगड़े, आलोक कुमार गुप्ता, अनिल सिंह चौहान और रवि सिंह राजपूत। इनमें आलोक कुमार गुप्ता दूसरी बार इस परिषद में चुने गए हैं।
निर्वाचित 25 सदस्यों की सूची
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के लिए विजयी अधिवक्ताओं की सूची इस प्रकार है-
कमल किशोर पटेल, शत्रुघ्न सिंह साहू, ब्रिजेश नाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र दुबे, रविन्द्र कुमार पाराशर, फैजल रिजवी, विवेकानन्द भोई, नरेंद्र कुमार सोनी, संतोष कुमार वर्मा, गणेश राम गुजराल, चन्द्र प्रकाश जांगड़े, अशोक कुमार तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रभाकर सिंह चंदेल, प्रवीन गुप्ता, उत्तम कुमार चंदेल, विराट वर्मा, अनिल कुमार गोयल, भास्कर प्रसाद साहू, जनार्दन कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह चौहान, रूपेश त्रिवेदी, आलोक कुमार गुप्ता, रवि सिंह राजपूत और बादशाह सिंह।
इन सदस्यों के चयन के साथ राज्य विधिज्ञ परिषद (Chhattisgarh Bar Council) की प्रशासनिक संरचना अब औपचारिक रूप से तैयार होने जा रही है।
अधिवक्ताओं के हितों में नई राह खोलने को तैयार परिषद
चुनाव परिणामों के बाद अधिवक्ता समुदाय में उत्साह देखा जा रहा है। लंबे समय से लंबित कई मुद्दों- जैसे कल्याण कोष, सुरक्षा, प्रशिक्षण, पेंशन और डिजिटल रजिस्ट्रेशन के शीघ्र निपटान की उम्मीद की जा रही है। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया परिषद राज्य की न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: Vinod Kumar Shukla: हिंदी साहित्य के दिग्गज विनोद कुमार शुक्ल को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार, रायपुर में घर पर हुआ सम्मान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें