Advertisment

रायपुर में नशेड़ी गिरफ्तार: JD फॉर्म हाउस में पुलिस की दबिश, नशे में धुत 21 युवक-युवतियों को दबोचा

राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा इलाके में स्थित JD फॉर्म हाउस में पुलिस ने दबिश देकर पार्टी कर रहे 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान ये सभी नशे में धुत पाए गए।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Police Action

Raipur Police Action: राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा इलाके में स्थित JD फॉर्म हाउस में पुलिस ने दबिश देकर पार्टी कर रहे 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान ये सभी नशे में धुत पाए गए। सभी युवक-युवतियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान

छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस ने पिछले दिनों युवा कांग्रेसी नेता राहुल ठाकुर को पकड़ा था। उसके पास से पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया था। जो पंजाब से आया गया थाा। इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। जांच पड़ताल में इस बात का भी खुलासा हुआ कि रायपुर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से ड्रग्स आ रहा है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में जवान के किया सुसाइड: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

पुलिस को नए तस्कर गिरोह की तलाश

 जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तस्करों के अलग-अलग गिरोह पकड़े हैं। पुलिस को नए तस्करों का गिरोह खड़ा होने की सूचना मिली है। बताते हैं जो पहले खुद के लिए ड्रग्स मंगाते थे, वे अब दूसरों के लिए ड्रग्स मंगाकर पैसा कमा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा तस्करों की पहचान की है। उनके पीछे टीमें लगी हैं। जल्द ही उनके पकड़े जाने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायगढ़ में धान खरीदी केंद्र पर हाथियों का उपद्रव: रात में 15 बोरी धान कर गए चट, वीडियो वायरल

Raipur Police Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें