Advertisment

छत्तीसगढ़ में जवान के किया सुसाइड: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवान ने सुसाइड कर लिया। नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत होरादी कैंप में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मार ली। नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने घटना की पुष्टि की है।

author-image
BP Shrivastava
CG BSF Jawan Suicide

CG BSF Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवान ने सुसाइड कर लिया। नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत होरादी कैंप में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मार ली। नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने घटना की पुष्टि की है और कहा, जवान की खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, जांच की जा रही है।

Advertisment

नक्सल मोर्चे पर नारायणपुर में तैनात था जवान 

जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम सचिन कुमार बताया गया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह नक्सल मोर्चे पर नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होरादी BSF कैंप में पदस्थ था। बीएसएफ जवान ने जान क्यों दी, इसका कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

ये भी पढ़ें: रायपुर ड्रग्स जांच केस में खुलासा: कांग्रेस नेता राहुल ठाकुर के पास से मिला पंजाब से आया ड्रग्स, पुलिस को नए गिरोह की तलाश

पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में BSF के साथी जवानों से पूछताछ में जुटी है। जवान के खुदकुशी करने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी एंगल से पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, आंकड़ा बढ़ने की संभावना

narayanpur news CG BSF Jawan Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें