Advertisment

Raigarh Career Mahotsav: रायगढ़ में दो दिन रहेंगे सुपर-30 के संस्थापक Anand Kumar, 10 हजार से ज्यादा युवाओं को देंगे सफलता का मंत्र

रायगढ़ में आयोजित करियर महोत्सव में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार दो दिनों तक युवाओं को सफलता के मंत्र देंगे। 93 स्कूलों और 17 कॉलेजों के 10 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।

author-image
Shashank Kumar
Raigarh Career Mahotsav Anand Kumar

सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार दो दिनों तक रायगढ़ में रहेंगे

Raigarh Career Mahotsav Anand Kumar : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवाओं के भविष्य को दिशा देने और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से करियर महोत्सव (Career Mahotsav Raigarh) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण सुपर-30 के संस्थापक और पद्मश्री सम्मानित आनंद कुमार हैं, जो 24 और 25 नवंबर को हजारों युवाओं के बीच अपने अनुभव और सफलता के सूत्र साझा करेंगे (Motivational Icon Anand Kumar)।

Advertisment

यह कार्यक्रम प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी (OP Choudhary) की पहल पर आयोजित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और आयोजन स्थल उत्साह से भरा दिखाई दे रहा है।

रायगढ़ में आज शाम कार्यक्रम

Raigarh Career Mahotsav Anand Kumar OP Choudhary
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर 10 हजार युवाओं को सफलता का मंत्र देंगे पद्मश्री Anand Kumar

करियर महोत्सव का पहला बड़ा आयोजन रायगढ़ के रामलीला मैदान में शाम 3:30 बजे होगा। इस सत्र में रायगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा क्षेत्र के 93 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों और 17 कॉलेजों के 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं (Youth Participation Raigarh Event) भाग लेंगे।

Advertisment

यह पहली बार है जब रायगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर करियर और सफलता पर केंद्रित कार्यक्रम हो रहा है। युवा न केवल प्रेरणादायी बातें सुन सकेंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams Tips) के लिए सीधे आनंद कुमार से दिशानिर्देश भी प्राप्त कर पाएंगे।

युवाओं को मिलेंगे सफलता के सूत्र

पहले दिन के सत्र में आनंद कुमार उन चुनौतियों पर चर्चा करेंगे जिनसे गुजरकर एक युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता (Exam Preparation Strategy) हासिल करता है। वे बताएंगे कि टाइम मैनेजमेंट, निरंतर अभ्यास, स्टडी टेक्निक्स (Study Techniques), आत्मविश्वास (Self Confidence) कैसे परीक्षार्थियों की सफलता में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। युवा उनके वास्तविक जीवन के संघर्ष और सुपर-30 मॉडल से जुड़ी प्रेरक कहानियों को भी सुन पाएंगे, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए बड़ी ऊर्जा प्रदान करेंगी।

विशाल मंच, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्लान तैयार

रायगढ़ प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए विशाल मंच, बेहतर साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन (Traffic Plan Raigarh) और पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है। जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि कार्यक्रम स्थल पर हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ेगी, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था दोनों को प्राथमिकता दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद लौटेगी ठंड, गिरेगा तापमान, दिसंबर में बढ़ेगी कंपकंपी

पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में दूसरा सत्र

दूसरे दिन का आयोजन 25 नवंबर की सुबह 8:30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सत्र में पुसौर, खरसिया विकासखंडों के 40 स्कूल और 3 कॉलेज शामिल होंगे।पुसौर में इस तरह का बड़ा करियर गाइडेंस कार्यक्रम पहली बार आयोजित (Career Guidance Pusaur) किया जा रहा है, जिससे वहां के छात्रों में उत्साह काफी अधिक है।

सरिया में भी होगा विशेष सत्र

25 नवंबर की ही शाम सरिया में शाम 3:30 बजे एक और विशेष करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया जाएगा। यह सत्र उन युवाओं के लिए खास होगा जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अवसर तलाश रहे हैं और विशेषज्ञ से फोकस्ड सलाह (Career Counseling Session) चाहते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  IND vs SA Raipur ODI Ticket Price: स्कूल-ID दिखाने पर आज से सिर्फ 800 रुपये में मिलेगा टिकट, स्टूडेंट्स के लिए 1500 सीटें आरक्षित

Anand Kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें