IndiGo Flights Cancelled Notice: इंडिगो पर 9000 करोड़ जुर्माने की मांग, छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने भेजा नोटिस; रायपुर की 4 फ्लाइट आज भी रद्द

इंडिगो के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने बड़ा कदम उठाते हुए 9000 करोड़ जुर्माने की मांग के साथ लीगल नोटिस भेजा है। रायपुर में मंगलवार को 4 फ्लाइटें रद्द रहीं, जबकि 4 दिनों में 64 उड़ानें बंद हो चुकी हैं।

indigo flight crisis

dfs

IndiGo Flights Cancelled Notice: देश की सबसे बड़ी लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airlines) पर यात्रियों की नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई, जबकि मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली कुल चार उड़ानें भी कैंसिल रहीं। एयरपोर्ट पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ और गुस्सा दोनों दिखा।

इसी बीच छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इंडिगो को लीगल नोटिस भेजते हुए कहा है कि एयरलाइन ने बिना सूचना हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं को बिगाड़ा, जो न सिर्फ अनुचित है बल्कि DGCA Guidelines का उल्लंघन भी है। सोसायटी ने मांग रखी है कि हर पीड़ित यात्री को टिकट कीमत का 10 गुना मुआवजा दिया जाए।

9000 करोड़ (1 बिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाने की मांग 

IndiGo Flights Cancelled Notice

नोटिस के साथ ही समाजसेवी संगठन ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उड्डयन मंत्री को भी औपचारिक शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि पिछले पांच दिनों में देशभर में इंडिगो की 3000 से अधिक फ्लाइटें रद्द रहीं, जो भारत के नागरिक उड्डयन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी अव्यवस्था है। शिकायत में यह भी कहा गया कि इंडिगो पर ₹9000 करोड़ (One Billion Dollar) का दंड लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की मनमानी दोबारा न हो।

ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ की जेलों में भीड़ और अधिकारियों की कमी पर हाइकोर्ट सख्त, 20 जिला जेलों में नियुक्त होंगे वेलफेयर ऑफिसर

रायपुर में 4 दिन में 64 फ्लाइटें रद्द

रायपुर एयरपोर्ट पर पिछले चार दिनों में इंडिगो की 64 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। सोमवार को अकेले 8 फ्लाइटें रद्द हुईं, वहीं 6 दिसंबर को बिना सूचना 11 उड़ानें बंद कर दी गईं।आज सुबह फिर 4 उड़ानें रद्द हो गईं। इससे यात्रियों में गहरा असंतोष है।

कई लोग जरूरी काम और मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए यात्रा पर निकले थे, लेकिन अंतिम समय पर “फ्लाइट कैंसिल” SMS ने उनका पूरा प्लान बिगाड़ दिया। टिकट रिफंड को लेकर भी यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो 3-4 दिन में पैसा ट्रांसफर करने का दावा कर रही है, लेकिन कई लोगों को अब तक रिफंड नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:  CG Medical College Protest: छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेजों में बवाल, स्टेट कोटा 50% से घटाकर 25% करने पर बस्तर में छात्रों का प्रदर्शन

सिविल सोसायटी का आरोप- 'बिना सूचना फ्लाइट रद्द'

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि इंडिगो ने हजारों लोगों की यात्रा योजनाओं को नजदीक से प्रभावित किया है।

नोटिस में कहा गया है कि:

  • एयरलाइन ने बिना अग्रिम सूचना फ्लाइट कैंसिल की

  • यात्रियों का आर्थिक नुकसान हुआ

  • Mental Stress और Time Loss हुआ

  • DGCA के नियमों की अनदेखी की गई

सोसायटी ने इंडिगो को 5 दिनों में विस्तृत जवाब देने और सभी यात्रियों को आर्थिक क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। अन्यथा वे सक्षम न्यायालयों में सिविल और क्रिमिनल एक्शन शुरू करेंगे।

“रिफंड से क्या होगा? समय और नुकसान कौन भरेगा?”

रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद कई यात्रियों ने एयरलाइन से सीधे सवाल किए। यात्री बोले- “अगर किसी का इंटरव्यू है, किसी की सर्जरी है, या किसी का ट्रांजिट कनेक्शन है, तो रिफंड का क्या मतलब? हमारा समय और अन्य खर्च कौन देगा?” कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें:  Railway Group D Bharti: रेलवे ग्रुप D अभ्यर्थियों को नियुक्ति में मिली बड़ी राहत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने रेलवे की याचिकाएं की खारिज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article