Advertisment

AICC OBC National Coordinator: गिरीश देवांगन बने कांग्रेस OBC विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, लेखराम साहू को भी बड़ी जिम्मेदारी

AICC ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन को कांग्रेस OBC विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। पूर्व विधायक लेखराम साहू और त्रिलोक चंद्र श्रीवास को भी राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है।

author-image
Shashank Kumar
CG News

CG News

AICC OBC National Coordinator:कांग्रेस ने शनिवार को संगठन के OBC विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन (Girish Devangan) को AICC ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त (AICC appointment news) किया है। यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। सूची AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई है।

Advertisment

लेखराम साहू और त्रिलोक चंद्र श्रीवास को भी राष्ट्रीय जिम्मेदारी

कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के दो और नेताओं को भी OBC विभाग में राष्ट्रीय स्तर की भूमिका सौंपी है। कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू (Lekhram Sahu) और वरिष्ठ नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास (Trilok Chandra Shrivas) को OBC विभाग का राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) बनाया गया है। इन नियुक्तियों को पार्टी संगठन में OBC वर्ग की भागीदारी (OBC coordination team) बढ़ाने और राज्यों के बीच तालमेल मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

CG News

ये भी पढ़ें: CG Press Conference Rule: मीडिया संवाद के लिए छत्तीसगढ़ में नई व्यवस्था लागू, कलेक्टर को करनी होगी हर महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisment

भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं गिरीश देवांगन

गिरीश देवांगन कांग्रेस संगठन और प्रशासनिक कार्यों में पहले से ही सक्रिय रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (CMDC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं। OBC विभाग में उनकी नियुक्ति को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती पकड़ के रूप में भी देखा जा रहा है।

CG News

CG News

CG News

ये भी पढ़ें:  Chaitanya Baghel Petition: बिलासपुर हाईकोर्ट में चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई पूरी, 3 दिसंबर से ED रखेगी दलीलें

नए समन्वयकों से संगठन को मैदान पर मजबूत करने की उम्मीद

विश्लेषक मानते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर OBC प्रतिनिधित्व को मजबूत करने के लिए कांग्रेस इन दिनों नई रणनीति पर काम कर रही है। इसे आगामी राज्यों के चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नई टीम को विभिन्न राज्यों में OBC समुदाय (Congress OBC strategy) तक पहुंच बढ़ाने, संवाद स्थापित करने और पार्टी की नीतियों को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ को ठंड से मिलेगी राहत, 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा, जानें कहां हो सकती है बारिश

AICC OBC National Coordinator Girish Devangan Lekhram Sahu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें