Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ को ठंड से मिलेगी राहत, 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा, जानें कहां हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बस्तर में हल्की बारिश हो सकती है।

author-image
Rahul Garhwal
CG Weather Update Cold Raipur Bastar Bilaspur Durg temperature update hindi news

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। कई शहरों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। पिछले कुछ दिनों तक पारा गिरता ही रहा। रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अब ठंड से थोड़ी राहत के आसार हैं।

Advertisment

अंबिकापुर में 8.7 डिग्री तापमान

अम्बिकापुर में सबसे कम 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 30 नवंबर से अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। ज्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कहा कि 29 नवंबर को एक चक्रवाती तूफान दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो चुका है। ये तूफान रविवार तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों से टकरा सकता है। इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

cg cold
छत्तीसगढ़ में ठंड से हल्की राहत

बस्तर में कैसा रहेगा मौसम

चक्रवाती तूफान के असर से बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस तूफान के असर से बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, रायपुर और अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। अगले 2 दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।

Advertisment

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 दिसंबर और उसके बाद मौसम साफ रहेगा। कोई खास बदलाव देखने नहीं मिलेगा। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

CG weather update CG Weather Update hindi news CG Cold Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें