/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/2222-2026-01-17-22-39-09.png)
CG Bhilai Rape and Murder Case: भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसदा गांव में कैवल्य धाम के पीछे एक खेत में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे गंभीर अपराध की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
40 से 45 साल की बताई जा रही उम्र
मृत महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। लाश की हालत काफी खराब होने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने खेत में बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची FSL और डॉग स्क्वाड
सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें: रायपुर में जिला DEO दफ्तर के भंडार कक्ष में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर राख
रेप के बाद हत्या की आशंका
महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही दुर्ग और रायपुर जिले में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी मिलान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान
कुम्हारी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। महिला की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
यह भी देखें: नाराज़ शिक्षकों ने की हड़ताल: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई रही बाधित, चुनावी वादों पर उठाए सवाल, सरकार को दी चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us