Advertisment

दुर्ग जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का आरोप: ठेकेदार ने खोला कमीशनखोरी का राज, SDO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन के तहत 11 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप सामने आया है। पाटन के SDO एम.ए. खान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। ठेकेदार ने भुगतान अटकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

author-image
Shashank Kumar
Durg Jal Jeevan Mission

Durg Jal Jeevan Mission

Durg Jal Jeevan Mission: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पाटन ब्लॉक में पदस्थ SDO एम.ए. खान पर ठेकेदार से 11 प्रतिशत कमीशन मांगने और रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले का खुलासा खुद ठेकेदार ने वीडियो बनाकर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

आरोप लगाने वाले ठेकेदार नवीन वर्मा, जो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत पाटन ब्लॉक के ग्राम घुघवा में करीब 53 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी निर्माण और घर-घर नल कनेक्शन का काम लिया था। काम पूरा होने के बावजूद उन्हें अब तक पूरा भुगतान नहीं किया गया।

बिल पास कराने के बदले मांगा गया कमीशन

नवीन वर्मा का आरोप है कि पहला रनिंग बिल पास कराने के दौरान ही SDO एम.ए. खान ने उनसे 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की। रकम नहीं देने पर बिल रोकने और काम में कमियां निकालने की धमकी दी गई। मजबूरी में उन्होंने उधार लेकर करीब 1.60 लाख रुपये दिए, तब जाकर पहला बिल पास हुआ। यही स्थिति दूसरे बिल में भी दोहराई गई।

नवीन के अनुसार, अब तक उन्हें लगभग 35 लाख रुपये का भुगतान मिला है, जबकि कमीशन के तौर पर करीब 2.50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद करीब 18 से 20 लाख रुपये का भुगतान लंबे समय से लंबित है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: निरंजन दास समेत 30 अफसरों की संपत्ति सीज, स्कैम के पैसे से एक्साइज अफसरों ने खरीदे बंगले-फ्लैट्स-म्यूचुअल फंड

वीडियो में कैलकुलेटर से गिनती, रिश्वत लेते दिखे SDO

ठेकेदार ने बताया कि लगातार परेशान किए जाने और भुगतान नहीं मिलने से तंग आकर उन्होंने दो वीडियो बनाए। इन वीडियो में SDO एम.ए. खान को जिला मुख्यालय के कार्यालय के बाहर बैठकर कमीशन की रकम लेते और कैलकुलेटर से 11 प्रतिशत की गणना करते देखा जा सकता है। वीडियो में पूर्व एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का नाम भी लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप: SDRF में पदस्थ जवान पर दुष्कर्म का आरोप, IG-CSP से शिकायत, FIR की मांग

Advertisment

कर्ज में डूबा ठेकेदार, शादी से पहले चाहता है समाधान

नवीन वर्मा ने कहा कि कमीशन और काम की लागत के लिए उन्हें ब्याज पर पैसा लेना पड़ा, जिससे वे कर्ज में डूब गए हैं। दो महीने बाद उनकी शादी है और वे चाहते हैं कि लंबित भुगतान मिल जाए ताकि काम पूरा कर सकें और कर्ज से बाहर निकल सकें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  रायपुर की सड़कों पर उतरीं बिहान योजना की महिलाएं: मानदेय बढ़ाने, नियमितिकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

Durg Jal Jeevan Mission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें