Advertisment

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: निरंजन दास समेत 30 अफसरों की संपत्ति सीज, स्कैम के पैसे से एक्साइज अफसरों ने खरीदे बंगले-फ्लैट्स-म्यूचुअल फंड

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास समेत 30 आबकारी अफसरों की करीब 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Liquor Scam Update

Chhattisgarh Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास समेत 30 आबकारी अफसरों की करीब 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है।

Advertisment

आबकारी विभाग को 2,800 करोड़ का नुकसान

ईडी की जांच में सामने आया है कि शराब घोटाले के कारण छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को करीब 2,800 करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। ईडी का दावा है कि यह आंकड़ा अब तक सामने आई मनी ट्रेल और नए तथ्यों के आधार पर तय किया गया है, जबकि जांच आगे बढ़ने पर नुकसान की राशि और बढ़ सकती है।

अब तक 275 चल-अचल संपत्तियां जब्त

ईडी की जांच में सामने आया कि घोटाले के जरिए सरकारी व्यवस्था को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की गई और इस काले धन को संपत्तियों और निवेश में खपाया गया। अब तक एजेंसी 275 चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।

Advertisment

कुर्क प्रॉपर्टीज में बंगले, फ्लैट, कृषि भूमि

कुर्क की गई संपत्तियों में आलीशान बंगले, पॉश कॉलोनियों में फ्लैट, व्यावसायिक परिसरों की दुकानें और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि शामिल हैं। वहीं चल संपत्तियों में करोड़ों रुपए की सावधि जमा (FD), कई बैंक खातों में जमा रकम, जीवन बीमा पॉलिसियां, शेयर और म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश भी शामिल बताया गया है।

ईडी ने संकेत दिए हैं कि मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

शराब घोटाले में निलंबित अधिकारी

क्रमनिलंबित अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापना
1अनिमेष नेतामउपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता रायपुर-दुर्ग
2अरविंद कुमार पाटलेआबकारी आयुक्त, नवा रायपुर
3नोतू नातानीआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
4नौहर सिंह ठाकुरउपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर
5विजय सेन शर्माउपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा
6मोहित कुमार जायसवालआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
7गरीब पाल सिंह दर्दीसहायक आयुक्त, राजनांदगांव
8इकबाल अहमद खानजिला आबकारी अधिकारी, दंतेवाड़ा
9जनार्दन सिंह कौरवराज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर
10नितिन कुमार खंडूजाजिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा
11प्रमोद कुमार नेतामजिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा
12विकास कुमार गोस्वामीउपायुक्त आबकारी, सरगुजा
13नवीन प्रताप सिंह तोमरआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
14राजेश जायसवालजिला आबकारी अधिकारी, मुंगेली
15मंजू-श्री कसेरस्टेट मार्केटिंग, रायपुर
16दिनकर बासनिकआबकारी आयुक्त, नवा रायपुर
17आशीष कोसनआबकारी उपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता बस्तर
18सौरभ बख्शीआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
19प्रकाश पालराज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर
20राम कृष्ण मिश्राउपायुक्त आबकारी, रायपुर
21अलेख राम सिदार (चांपा)सहायक आयुक्त, जांजगीर-चांपा
22सोनल नेतामजिला आबकारी अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़
Advertisment

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला ?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच ED कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। इस FIR में 3200 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का जिक्र किया गया है। इस मामले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी और कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है।

ED की जांच में यह सामने आया है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया।

घोटाले में किस अफसर को कितनी रकम मिली

अधिकारी / पदशराब की पेटी (संख्या)रकम (₹)
अनिमेष नेताम, उपायुक्त आबकारी3,17,6104 करोड़ 44 लाख
विजय सेन शर्मा, उपायुक्त आबकारी53,58575 लाख 1 हजार
अरविंद कुमार पाटले, सहायक आयुक्त आबकारी5,32,0437 करोड़ 44 लाख
प्रमोद कुमार नेताम, सहायक आयुक्त आबकारी51,01271 लाख 41 हजार
जनार्दन सिंह कौरव, सहायक आबकारी अधिकारी6,00,0001 करोड़ 92 लाख
इकबाल अहमद खान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी8,58,4794 करोड़ 62 लाख
रामकृष्ण मिश्रा, सहायक आयुक्त1,20,9241 करोड़ 69 लाख
विकास गोस्वामी, सहायक आयुक्त आबकारी2,23,2793 करोड़ 12 लाख
नितिन खंडुजा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी71,8941 करोड़ 65 हजार
नवीन प्रताप सिंह तोमर, सहायक आयुक्त आबकारी4,79,1766 करोड़ 70 लाख
मंजुश्री कसेर, जिला आबकारी अधिकारी1,17,0371 करोड़ 63 लाख
सौरभ बख्शी, सहायक आयुक्त आबकारी1,68,6472 करोड़ 36 लाख
दिनकर वासनिक, सहायक आयुक्त आबकारी2,08,5192 करोड़ 91 लाख
मोहित कुमार जायसवाल, आबकारी अधिकारी1,94,3932 करोड़ 72 लाख
नीतू नोतानी, उपायुक्त आबकारी अधिकारी5,55,8497 करोड़ 78 लाख
गरीबपाल सिंह दर्दी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी1,66,1232 करोड़ 32 लाख
नोहर सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी7,90,03711 करोड़ 6 लाख
Advertisment

(नोट: यह आंकड़ा EOW की चार्जशीट)

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप: SDRF में पदस्थ जवान पर दुष्कर्म का आरोप, IG-CSP से शिकायत, FIR की मांग

घोटाले में इन अफसरों ने भी कमाया धन

अधिकारी / पदशराब पेटीरकम
सोनल नेताम, सहायक आयुक्त आबकारी38,404₹53 लाख 76 हजार
प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी1,44,069₹2 करोड़ 1 लाख
वेदराम लहरे, जिला आबकारी अधिकारी1,11,288₹1 करोड़ 55 लाख
आलेख राम सिदार, जिला आबकारी अधिकारी35,409₹49 लाख 57 हजार
एके अनंत, जिला आबकारी अधिकारी1,05,845₹1 करोड़ 48 लाख
आशीष कोसाम, सहायक आयुक्त आबकारी1,81,325₹2 करोड़ 53 लाख
एके सिंह, जिला आबकारी अधिकारी1,58,912₹2 करोड़ 22 लाख
एलएल ध्रुव, उपायुक्त आबकारी1,03,755₹1 करोड़ 45 लाख
राजेश जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी4,13,462₹5 करोड़ 78 लाख
जेआर मंडावी, जिला आबकारी अधिकारी1,29,945₹1 करोड़ 81 लाख
जीआर पैकरा, सहायक आयुक्त आबकारी60,300₹84 लाख 41 हजार
जी आर नुरूटी, सहायक आयुक्त आबकारी1,66,216₹2 करोड़ 32 लाख
देवलाल वैध, जिला आबकारी अधिकारी1,07,498₹1 करोड़ 50 लाख
अशोक कुमार सिंह2,36,980₹3 करोड़ 33 लाख

ये भी पढ़ें:  दुर्ग में 5-6 जनवरी को वॉटर सप्लाई नहीं: सोमवार शाम और मंगलवार सुबह कई वार्डों में नहीं आएगा पानी

Advertisment
chhattisgarh liquor scam Chhattisgarh Liquor Scam update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें