/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/balod-police-constable-dead-2026-01-01-17-07-28.png)
Balod police constable dead
Balod Police Constable Dead:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के टेकापार गांव के पास खेत में पुलिस आरक्षक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रिकेश पटेल के रूप में हुई है, जो मानपुर-मोहला जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ था। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
ड्यूटी से अनुपस्थिति और बहाली का रहा विवादित रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरक्षक रिकेश पटेल पिछले कुछ महीनों से ड्यूटी से अनुपस्थित था। पहले उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई थी, लेकिन बाद में आईजी कार्यालय के आदेश से उसकी बहाली हो गई थी। बहाली के लगभग एक महीने बाद वह फिर बिना अवकाश के ड्यूटी से गायब होकर अपने गांव में रह रहा था। ऐसे में खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: नए साल के साथ बढ़ी ट्रेनों की रफ्तार: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, 25 मिनट तक बचेगा समय!
खेत के पास संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत
इसी तरह का एक और मामला मुंगेली जिले से सामने आया है। लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कुधुरताल में शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक लावारिस हालत में पाई गई।
बाइक मिली पास में, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान ग्राम डुमरहा (थाना चिल्फी) निवासी कोमल बंजारा (45 वर्ष) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा है, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा।
ये भी पढ़ें: JP Nadda Controversy: झीरम हत्याकांड पर जेपी नड्डा के बयान से विवाद, PCC ने थाने पहुंचकर FIR की मांग की
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें