/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/jp-nadda-controversy-2026-01-01-15-11-14.png)
JP Nadda Controversy
JP Nadda Controversy: छत्तीसगढ़ में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। जांजगीर में आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। झीरम हत्याकांड का जिक्र करते हुए दिए गए इस बयान को कांग्रेस ने आपत्तिजनक बताते हुए इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार दिया है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
PCC प्रवक्ता विकास तिवारी ने पुलिस में दिया आवेदन
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी (State Congress Spokesperson Vikas Tiwari) ने जांजगीर थाने में लिखित आवेदन देकर जेपी नड्डा (JP Nadda) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को भी सौंपी गई है। तिवारी का आरोप है कि जनसभा के दौरान दिए गए कथित बयान में कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ का संकेत दिया गया, जो न केवल तथ्यहीन है बल्कि बेहद गंभीर और भ्रामक भी है।
झीरम हत्याकांड पर बयान को बताया संवेदनशील और भड़काऊ
PCC का कहना है कि झीरम हत्याकांड (Jhiram massacre statement) छत्तीसगढ़ की राजनीति का सबसे संवेदनशील अध्याय रहा है और इस पर इस तरह की टिप्पणी से न केवल पीड़ित परिवारों की भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस बयान से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की गई है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन: नए साल के जश्न में रायपुर से बस्तर तक DJ नाइट, आतिशबाजी के साथ हुआ नववर्ष का ग्रैंड वेलकम
राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल, पुलिस जांच के इंतजार में कांग्रेस
इस पूरे मामले ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। कांग्रेस ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कानून के तहत कार्रवाई करे। वहीं, खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की ओर से FIR दर्ज होने या जांच शुरू किए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भाजपा की ओर से भी इस मुद्दे पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: नए साल के साथ बढ़ी ट्रेनों की रफ्तार: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, 25 मिनट तक बचेगा समय!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें