Advertisment

नए साल के साथ बढ़ी ट्रेनों की रफ्तार: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, 25 मिनट तक बचेगा समय!

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग 1 जनवरी 2026 से बदल गई है। नई समय-सारणी के तहत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है, जिससे यात्रियों के सफर में 5 से 25 मिनट तक की बचत होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Trains New Time Table

CG Trains New Time Table

CG Trains New Time Table: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन (SECR Bilaspur Zone) ने नई समय-सारणी लागू करते हुए पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 63 ट्रेनों की टाइमिंग में संशोधन किया है। रेलवे के मुताबिक इस बदलाव से यात्रियों के समय की बचत होगी और ट्रेनों का संचालन अधिक तेज और सुचारू होगा।

Advertisment

5 से 25 मिनट तक कम होगा सफर का समय

रेलवे प्रशासन ने बताया कि नई टाइम-टेबल  (Railway timetable 2026) के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेनों के सफर समय में 10 से 25 मिनट तक की कमी आएगी, जबकि पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक का समय बचेगा। यह बदलाव ट्रेनों की गति बढ़ाने और परिचालन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशनों और ट्रैक पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के कारण हर साल 1 जनवरी से नई समय-सारणी लागू की जाती है। ट्रेनों के ठहराव, क्रॉसिंग और तकनीकी सुधारों के बाद परिचालन समय में आंशिक बदलाव जरूरी हो जाता है, ताकि नेटवर्क अधिक कुशल बनाया जा सके।

1

2

3

4

5

55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल

नई समय-सारणी के तहत अप और डाउन दोनों दिशाओं में कुल 63 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसमें 55 एक्सप्रेस ट्रेनें और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कई स्टेशनों पर ट्रेनों की टाइमिंग पहले जैसी ही रहेगी और केवल चयनित सेक्शनों में ही आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति में बड़े बदलाव: EPF अनुदान का दायरा बढ़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और होटल सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

यात्रा से पहले नई टाइमिंग जरूर जांचें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की नई समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यात्री अपने नजदीकी स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई टाइमिंग की पुष्टि कर सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन: नए साल के जश्न में रायपुर से बस्तर तक DJ नाइट, आतिशबाजी के साथ हुआ नववर्ष का ग्रैंड वेलकम

Advertisment
CG Trains New Time Table Railway timetable 2026 SECR Bilaspur Zone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें