Advertisment

भिलाई में हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड पर GST विभाग का छापा: 7 अधिकारियों की टीम ने बिल-रिटर्न खंगाले, दूसरे दिन भी कार्रवाई के संकेत

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड में जीएसटी विभाग ने जांच शुरू की है। सोमवार शाम कंपनी परिसर पहुंची टीम बिल, रिटर्न और आईटीसी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

author-image
Harsh Verma
cg news

Bhilai GST Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई की प्रमुख औद्योगिक इकाई हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड में सोमवार को जीएसटी विभाग ने जांच शुरू की। शाम करीब 4:30 बजे विभाग की टीम दो वाहनों में कंपनी परिसर पहुंची और आवश्यक दस्तावेजों की जांच शुरू की। इस कार्रवाई के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हलचल देखी गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CGMSC से जुड़े बहुचर्चित घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई: हमर लैब योजना में 550 करोड़ के नुकसान का खुलासा, तीन कारोबारी गिरफ्तार

सात अधिकारियों की टीम कर रही जांच

cg news (5)

जानकारी के अनुसार, जांच टीम में करीब सात जीएसटी अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। जांच का मुख्य फोकस टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) और किसी भी संभावित वित्तीय अनियमितता पर है।

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी टीम कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड का मिलान कर रही है। इसमें बिक्री-खरीद से जुड़े दस्तावेज, टैक्स जमा करने का विवरण और आईटीसी का दावा शामिल है। अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि सभी नियमों और प्रावधानों का सही तरीके से पालन किया गया है या नहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस महकमे पर गंभीर सवाल: तत्कालीन एएसपी पर स्पा सेंटर से अवैध वसूली के आरोप, एसएसपी करेंगे जांच, जानें पूरा मामला

जांच के दौरान सामान्य रहा कामकाज

कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार, जीएसटी विभाग की जांच के बावजूद फैक्ट्री का रोजमर्रा का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। उत्पादन और अन्य गतिविधियों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा। कर्मचारी और प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी जांच टीम को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 6 महिला समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलमुक्त जिला घोषित करने को लेकर क्या बोले आईजी?

Advertisment

कंपनी मालिक राज्य से बाहर

cg news (4)

सूत्रों ने बताया कि हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड के मालिक इस समय राज्य से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और अकाउंट स्टाफ जीएसटी विभाग की टीम के सवालों का जवाब दे रहे हैं और मांगी गई जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जीएसटी विभाग की ओर से फिलहाल इस जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रह सकती है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंपनी में कोई गड़बड़ी पाई गई है या नहीं। फिलहाल विभाग पूरी सतर्कता के साथ रिकॉर्ड की जांच में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में धान घोटाले को लेकर NSUI का प्रदर्शन: कार्यकर्ताओं ने चूहे का वेश धारण कर दिया धरना, बोले- खाद्य मंत्री से इस्तीफा लिया जाए

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें