/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/dsp-kalpana-verma-case-2025-12-12-13-54-41.png)
DSP Kalpana Verma Case
DSP Kalpana Verma Case: छत्तीसगढ़ में DSP कल्पना वर्मा (Kalpana Verma DSP) से जुड़े हाईप्रोफाइल विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। कोरबा कोर्ट ने कारोबारी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कटघोरा (JMFC Katghora Court) की कोर्ट कु. रंजू वैष्णव ने यह वारंट 28 लाख रुपए के कथित फ्रॉड (Fraud Case) के मामले में जारी किया है। अदालत ने आरोपी को 12 दिसंबर को पेश होने के निर्देश भी दिए हैं।
2 करोड़ की ठगी का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक टंडन पर 28 लाख रुपए की आर्थिक धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। यही वह आरोपी है जिसने हाल ही में DSP कल्पना वर्मा पर 2 करोड़ रुपए, हीरे-सोने के महंगे गिफ्ट, और प्यार में झांसा देकर ठगी करने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक जबरदस्त चर्चा पैदा की है, जिसमें वायरल हुए WhatsApp Chats और कथित वीडियो (WhatsApp Chat Leak) ने आग में घी का काम किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/raipur-dsp-kalpana-verma-controversy-2025-12-06-12-58-53.png)
कथित चैट और वीडियो पत्रकारों तक पहुंचे
बता दें, दीपक टंडन ने कई मीडिया संस्थानों को WhatsApp चैट्स, Photos और वीडियो क्लिप्स भेजे हैं, जो कथित रूप से DSP कल्पना वर्मा (Raipur DSP Kalpana Verma) से जुड़े हैं। वहीं एक वायरल वीडियो में दोनों के बीच पैसों के लेन-देन (Money Dispute) को लेकर बहस भी दिखाई देने का दावा किया गया है, जिसने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/dsp-kalpana-verma-case-2025-12-12-13-35-34.webp)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/dsp-kalpana-verma-chats-2025-12-12-13-35-34.webp)
'गलत तरीके से मेरा नाम जोड़ा गया'- DSP कल्पना वर्मा
DSP कल्पना वर्मा की ओर से आए बयान में बिल्कुल अलग कहानी सामने आती है। उन्होंने कहा कि असल विवाद उनके पिता हेमंत वर्मा और दीपक टंडन के बीच चल रहे व्यावसायिक लेन-देन (Business Transaction Dispute) से जुड़ा है।
इस मामले में दीपक टंडन ने अपनी पत्नी बरखा टंडन का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। DSP ने कहा कि इसी न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिए मेरा नाम जानबूझकर इस प्रकरण में जोड़ा जा रहा है। मेरी छवि को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है और मीडिया में भ्रामक चैट्स व फोटोज वायरल की जा रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/dsp-kalpana-verma-evidence-2025-12-12-13-35-34.jpg)
ये भी पढ़ें: Raipur DSP Kalpana Verma: रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर ब्लैकमेलिंग और धोखे का आरोप, मोहब्बत के फेर में ढाई करोड़ की ठगी
पंडरी और खम्हारडीह थानों में केस दर्ज
रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि पूरे मामले में दोनों पक्षों की शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पंडरी थाने में हेमंत वर्मा ने बरखा टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं खम्हारडीह थाने में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा और उनके बेटे पर कार जब्त रखने और चेक अपने पास रखने का आरोप लगाया है।
SSP ने साफ किया कि कारोबारी दीपक टंडन ने “लव ट्रैप” (Love Trap Allegation) को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की है। पुलिस के अनुसार, मामला मूल रूप से पैसे के लेन-देन और आर्थिक विवाद से जुड़ा है, जिसे जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा।
कैश से लेकर गहने, कार और महंगे गिफ्ट का दावा
विवाद तभी उफान पर पहुंचा जब दीपक टंडन ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि DSP कल्पना वर्मा ने 2021 से 2025 के बीच उनसे 2 करोड़ से अधिक रुपए, 12 लाख की हीरे की अंगूठी, 5 लाख के सोने के टॉप्स और चेन, इनोवा क्रिस्टा कार तथा एक लाख का ब्रेसलेट लिया। उसने कई CCTV Footages, WhatsApp Chat Screenshots और होटल के वीडियो देने का भी दावा किया।
हालांकि, पुलिस की जांच अब तक इन दावों की पुष्टि नहीं करती। SSP रायपुर के अनुसार, प्रेम-प्रसंग या ठगी से जुड़ी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, जबकि केवल आर्थिक लेन-देन के विवाद की जांच चल रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें