Advertisment

Raipur DSP Kalpana Verma: रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर ब्लैकमेलिंग और धोखे का आरोप, मोहब्बत के फेर में ढाई करोड़ की ठगी

रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर व्यापारी दीपक टंडन ने प्यार-धोखा-ब्लैकमेलिंग का आरोप, 2.5 करोड़ की ठगी, भाई को VIP रोड होटल दिलाया। चैट-CCTV सबूत, शादी न मानने पर फर्जी केस धमकी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur DSP Kalpana Verma Controversy

Raipur DSP Kalpana Verma

Raipur DSP Kalpana Verma Controversy:रायपुर के खम्हारडीह थाने में दर्ज शिकायत ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे को हिला दिया है। मामले में राज्य पुलिस सेवा की महिला DSP कल्पना वर्मा पर व्यापारी दीपक टंडन ने प्यार का जाल बुनकर ब्लैकमेलिंग, रिश्वत लेने और धमकाने के गंभीर आरोप (Raipur DSP Scandal) लगाए हैं। 2016-17 बैच की DSP कल्पना, माना थाने की पूर्व CSP और DSP-ATS रह चुकीं हैं। वर्तमान में वह दंतेवाड़ा में पोस्टेड हैं।

Advertisment

उनपर व्यापारी ने शादी का लालच देकर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का दावा किया है। दीपक ने व्हाट्सएप चैट, CCTV तस्वीरें भी पेश किए हैं। दीपक ने यह भी आरोप लगाया है कि कहा शिकायत वापस न लेने पर फर्जी प्रकरणों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी मिली। इसके बाद थाना प्रभारी ने हाई-प्रोफाइल बताकर जांच टाल दी। इसके अलावा दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर FIR की है।

होटल-जेवर-कार सब हड़पे

दीपक के अनुसार, दो साल चले रिश्ते में कल्पना को बैंक-ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ (Love Affair Extortion 2.5 Crore) दिए, जिसमें 12 लाख की हीरा की अंगूठी, 10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख सोने की चेन-टॉप्स, महंगे कपड़े और मॉल में शॉपिंग खरीदारी शामिल है।

इसके अलावा दीपक ने यह भी दावा किया है कि दबाव में उसने VIP रोड के एटमॉस्फेरिया होटल DSP के भाई के नाम रजिस्टर कराया। दीपक ने इसके लिए मोटी रकम चुकाई लेकिन कल्पना ने 30 लाख लगाकर अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं, DSP ने कारोबारी की पत्नी बरखा के नाम 22 लाख टोयोटा हाइराइडर कार भी कब्जे में ले ली। बरखा ने अपनी शिकायत में पति को बचाने की गुहार लगाई है। 

Advertisment
TOYOTA CAR
TOYOTA CAR
ANGUTHI
ANGUTHI
TOPS
TOPS
SONA
SONA

पुलिस मुख्यालय कल्पना पर मेहरबान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस राज में कल्पना का जलवा रहा। ट्रेनिंग के बाद कल्पना को बस्तर तबादले (38 DSPs के साथ) निरस्त कर रायपुर माना CSP, DSP-ATS में वरिष्ठ पद (Chhattisgarh Police Posting) मिला। उस समय IPS शेख आरिफ ने जोड़तोड़ से संशोधन आदेश जारी कर बचाया। 

हालांकि बाद में, वह बीजेपी सरकार के दौरान बस्तर (दंतेवाड़ा) भेजीं गईं, लेकिन बिना नंबर सरकारी-लग्जरी गाड़ियों से उनका रायपुर सैर-सपाटा होता रहा। बताया जा रहा है कि वह IPS आनंद छाबड़ा (2001 बैच), शेख आरिफ, ASP अभिषेक महेश्वरी से कथित करीबी हैं। DSP का नाम महादेव सट्टा-ED/CBI घोटालों में अवैध कमाई ठिकाने लगाने का भी आरोप है। स्वर्णभूमि-सामता कॉलोनी बेनामी संपत्ति में भी उनकी भूमिका बताई जा रही है। हालांकि बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

CCTV फूटेज...

image

CCTV (1)

लंबे समय से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं

बताया जा रहा है कि शिकायत लंबे समय से की गई है, लेकिन थाना प्रभारी ने हाथ खड़े कर दिए। इसमें SP-ADG के संरक्षण का दावा (Police FIR Delayed Action) किया जा रहा है। दीपक आला अफसरों-गणमान्य नागरिकों के पास न्याय मांग रहा है। इसके बाद DSP भाई ने भी दीपक पर शिकायत की है। इसके बाद बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में प्रेम प्रसंग आम है, लेकिन अब यह आपराधिक रूप ले रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG IT Raid: CG में IT का शिकंजा, लोहा कारोबारी के 45 ठिकानों पर दबिश, 7 करोड़ कैश, 18 लॉकर, हवाला का शक

बंसल न्यूज को बताया आरोप बेबुनियाद 

Raipur DSP Kalpana Verma Controversy (1)
Raipur DSP Kalpana Verma

हालांकि महिला DSP ने अपने ऊपर लगे ब्लैकमेलिंग और रिश्वत देने के आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बंसल न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके खिलाफ धड़ाधड़ फैलायी जा रही सभी बातें झूठी और उनके करियर और चरित्र को खराब करने की साज़िश हैं। कल्पना वर्मा ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगी और सत्य सामने आने देंगी। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को वे अस्वीकार करती हैं और इस मामले को शीघ्रता से सुलझाने की आशा रखती हैं।

ये भी पढ़ें:  Raipur Airport IndiGo Flights: रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट्स का संकट, 24 घंटे में दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत 20 उड़ानें रद्द

Advertisment
Raipur DSP Kalpana Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें