/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/dgp-ig-conference-raipur-2025-11-29-13-37-28.jpg)
DGP IG Conference Raipur
DGP IG Conference Raipur:IIM नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference) के दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है। सुबह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi @ Raipur) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की कमान संभाले हुए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, शीर्ष पुलिस अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख इस अहम राष्ट्रीय सुरक्षा मंथन में शामिल हैं।
आज के चार प्रमुख सत्रों में देश के सभी राज्यों के DGP अपनी प्रेज़ेंटेशन देंगे, जिनमें इंटरनल सिक्योरिटी, उभरते खतरे और पिछली सिफारिशों की समीक्षा पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। इस दौरान महिला सुरक्षा को तकनीक के सहारे और मजबूत बनाने के उपायों पर भी खास फोकस है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/image_750x_692a8bbe62362-2025-11-29-13-39-12.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हुए शामिल
बस्तर 2.0 मॉडल पर DGP अरुण देव का प्रेजेंटेशन
छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम आज ‘बस्तर 2.0’ का ब्लूप्रिंट पेश कर रहे हैं। इस प्रस्तुति में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य के बाद बस्तर में तेज विकास और प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की रणनीति शामिल है।
बस्तर में पिछले कुछ वर्षों में हुई सुरक्षा सफलताओं के आधार पर आगे की रोडमैप को देश के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के बड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श
सम्मेलन (Raipur DGP-IG conference) में इंटरनल सिक्योरिटी के कई अहम विषयों पर चर्चा हो रही है-
आतंकवाद-निरोध के रुझान और नए उपाय
विजन 2047 पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के विशेष निदेशक की प्रस्तुति
फॉरेंसिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा और अपराध समाधान दर में सुधार
जन-आंदोलनों के प्रबंधन को लेकर मजबूत तंत्र की जरूरत
वैश्विक भगोड़ों की वतन वापसी के लिए प्रभावी रोडमैप
सम्मेलन की थीम “विकसित भारत, सुरक्षित भारत” रखी गई है, ताकि आने वाले दशकों के लिए सुरक्षा ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाया जा सके।
पहले दिन टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को मिला सम्मान
पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Raipur Visit) ने देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया।
गाजीपुर थाना (दिल्ली) – पहले स्थान पर
पहरगांव थाना (अंडमान-निकोबार) – दूसरे स्थान पर
कवितला थाना (रायचूर, कर्नाटक) – तीसरे स्थान पर
यह पुरस्कार पुलिसिंग में उत्कृष्टता की दिशा में राज्यों को प्रेरित करने का उद्देश्य रखते हैं।
PM मोदी का गहन सत्र, 12 घंटे चलेगा विचार-विमर्श
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Raipur Visit) सुबह 8:15 बजे IIM रायपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में दिनभर 12 घंटे तक लगातार अहम सत्र चलेंगे। रात 8:35 बजे वे स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
वीवीआईपी सुरक्षा के बीच बड़ी तैयारियां
नवा रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है।
ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा सुरक्षा पर्यवेक्षण में
एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों हेतु बंद
भारी वाहनों की एंट्री नवा रायपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित
600 से अधिक अधिकारी सम्मेलन में शामिल
MP, NSA, गृह मंत्री, DGP समेत शीर्ष अधिकारियों के लिए सर्किट हाउस और अन्य आवासीय परिसरों में व्यवस्था
यह पहली बार है जब कॉन्फ्रेंस में SP रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें