/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/cg-news-2025-11-28-00-25-20.jpg)
CG DGP-IG Conference: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज देश के सबसे बड़े सुरक्षा और पुलिसिंग सम्मेलनों में से एक का गवाह बनने जा रही है। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Raipur) परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference) आयोजित हो रहा है।
गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) सहित उपमुख्यमंत्री, राज्य मंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कई बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस महीने में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है, जो उनके राज्य के प्रति विशेष जुड़ाव को दर्शाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-73-9-1024x654-257009.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1024&dpr=0.8)
देशभर के शीर्ष अफसर पहुंचे रायपुर
इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के DGP, IG, ADG, IB और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। अधिकारी अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर प्रेजेंटेशन देंगे। सम्मेलन का उद्देश्य एक ऐसा मॉडल तैयार करना है जिसे पूरे देश में लागू किया जा सके। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पिछले वर्ष यह आयोजन भुवनेश्वर में हुआ था।
आवास और सुरक्षा की कड़ी तैयारी
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/27/image-37_1764246822-338653.jpg)
इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एम-1 हाउस और अमित शाह के लिए एम-11 हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval), डिप्टी NSA, IB चीफ और केंद्रीय गृह सचिव नए सर्किट हाउस में रुकेंगे। कुल मिलाकर 300 से अधिक कमरों की बुकिंग की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/27/1_1764236842-758098.jpg)
DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ADG दीपांशु काबरा (ADG Dipanshu Kabra) और IG अमरेश मिश्रा (IG Amaresh Mishra) के नेतृत्व में रहेगी। राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और इंटेलिजेंस विंग के बीच करीबी समन्वय बनाया गया है।
सम्मेलन में मुख्य मुद्दे
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहन चर्चा और नीति निर्माण है। इसमें वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, फोरेंसिक जांच और सीमा सुरक्षा के आधुनिक मॉडल पर समीक्षा होगी। प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
सम्मेलन का महत्व
यह वार्षिक सम्मेलन सुरक्षा चुनौतियों, पुलिसिंग के नए मॉडल, राज्यों की उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार का प्लेटफॉर्म है। 2014 से इस आयोजन में कई बदलाव किए गए हैं और इसे देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया है, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा यह सम्मेलन न सिर्फ राज्य के लिए प्रतिष्ठा है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर भी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें