/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/cg-cold-wave-alert-2025-12-09-11-15-07.png)
CG Cold Wave Alert
Chhattisgarh Weather Update: भारत में दिसंबर शुरुआत से ही मौसम का रुख बदल गया है। कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, तो कई क्षेत्रों में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD - India Meteorological Department) के अनुसार, 13 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिसका असर उत्तर भारत में दिखाई देगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 13 से 17 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में 13–14 दिसंबर को शीतलहर
IMD ने छत्तीसगढ़ के लिए विशेष चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 13 और 14 दिसंबर को शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बनी रहेगी।
प्रदेश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3°C की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा।
12 दिसंबर को दर्ज तापमान
सरगुजा – 5.3°C (राज्य का सबसे ठंडा इलाका)
बलरामपुर–रामानुजगंज – 5.5°C
दुर्ग – 8.2°C
कोरिया – 8.6°C
बस्तर – 8.4°C
कोरबा – 8.3°C
रायपुर – 12.3°C
कांकेर – 13.3°C
ठंड बनी नवजातों के स्वास्थ्य के लिए खतरा
तेज ठंड के कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में नवजातों और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। पिछले एक महीने में आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) और अन्य निजी अस्पतालों में 400 से अधिक बच्चों में हाइपोथर्मिया (Hypothermia) के केस दर्ज किए गए हैं।
बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार-
सामान्य शरीर का तापमान 37°C होता है
ठंड बढ़ने पर बच्चों के शरीर से तेजी से गर्मी निकलती है
पर्याप्त संरक्षण न मिलने पर वे तुरंत बीमार पड़ जाते हैं
अस्पतालों में कई बच्चों को NICU (Neonatal Intensive Care Unit) और SNCU (Special Newborn Care Unit) में भर्ती करना पड़ा है।
शीतलहर के चलते मुश्किलें बढ़ीं, विशेषज्ञों ने दिए जरूरी सुझाव
प्रदेश में बारिश न होने और ठंडी हवाओं के कारण कई इलाकों में शीतलहर जारी है।
विशेषज्ञ माता-पिता को सलाह दे रहे हैं कि-
बच्चों को विशेष रूप से गर्म कपड़े, टोपी और मोजे पहनाएं
घर में तापमान संतुलित रखें
सुबह और देर शाम बच्चों को बाहर न ले जाएं
नवजातों को कंबल या स्वैडल से ढककर रखें
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में ठंड का असर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है, खासकर सुबह के समय तापमान तेजी से नीचे जा सकता है।
सरकारी एजेंसियों को भी अलर्ट जारी किया गया है कि वे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत रखें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें