/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/amit-shah-chhattisgarh-visit-2025-12-12-23-17-55.jpg)
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai), विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh), केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रदेश में होने वाले बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होना इस प्रवास का मुख्य उद्देश्य है।
रायपुर से रिसोर्ट तक, पहला दिन रहेगा शांतिपूर्ण कार्यक्रमों के नाम
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह माना एयरपोर्ट से सीधे मेफेयर रिसोर्ट (Mayfair Resort) रवाना हुए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वे रिसोर्ट में आयोजित आरक्षित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने उनके प्रवास को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
जगदलपुर में होगा सबसे बड़ा कार्यक्रम
अमित शाह शनिवार को दोपहर 1:50 बजे रायपुर से जगदलपुर एयरपोर्ट (Jagdalpur Airport) के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:35 बजे वहां पहुंचेंगे।
उनका मुख्य कार्यक्रम बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympics) के समापन समारोह में भाग लेना है, जो शाम 2:45 बजे से 4:45 बजे तक चलेगा।
बस्तर ओलंपिक पिछले वर्षों में बस्तर क्षेत्र की संस्कृति, खेल प्रतिभा और लोक कला को एक मंच पर लाने वाला सबसे बड़ा आयोजन बन चुका है। हजारों खिलाड़ी और स्थानीय लोग इसमें भाग लेते हैं।
अमित शाह इस आयोजन में खिलाड़ियों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे, जिसके लिए बस्तर में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।
समारोह के बाद लौटेंगे दिल्ली
समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गृहमंत्री शाम 4:55 बजे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। प्रशासन की ओर से उनके लौटने तक सुरक्षा और प्रबंधन की क्षमता को बढ़ा दिया गया है।
सीएम ने सोशल मीडिया पर जताया स्वागत और उत्साह
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा “माता कौशल्या की पावन भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पवित्र धरा पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन। बस्तर की धरती जहां कभी संघर्ष की गूंज थी, आज वही बस्तर ओलंपिक के रूप में संस्कृति और उत्साह का प्रतीक बन चुका है।”
उन्होंने आगे लिखा कि पूरा बस्तर शाह के प्रेरणादायी संदेश का इंतजार कर रहा है। इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर बस्तर ओलंपिक और शाह के दौरे को लेकर चर्चा और उत्साह और भी बढ़ गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें