Advertisment

CG NHM Salary Delay: एनएचएम कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिली सैलरी, बहाली अटकी, गहराया आर्थिक संकट, नए संचालक से उम्मीदें बढ़ीं

छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक संकट के बीच कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन के दौरान सेवा देने वाले कई कर्मचारियों की बहाली भी लंबित है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
chhattisgarh nhm workers salary delay two months appeal to cm hindi new zvj

Chhattisgarh NHM Employees Salary Delay: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हजारों संविदा कर्मी पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। परिवार का खर्च, बच्चों की फीस, किराया और अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। आंदोलन के दौरान ड्यूटी करने वाले कई कर्मचारियों की बहाली भी लंबित है। अब प्रशासनिक फेरबदल के बाद विभाग में नए संचालक IAS संजीव कुमार झा की नियुक्ति के बाद कर्मचारियों को समाधान की उम्मीद है। कर्मचारी संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल वेतन भुगतान और लंबित बहाली पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

NHM कर्मचारियों की आर्थिक हालत खराब

छत्तीसगढ़ के करीब 16 हजार NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार दो महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। वेतन न मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कर्मचारी संघ का कहना है कि रोजमर्रा का खर्च, किराया, बच्चों की फीस, दवाइयां और घरेलू जरूरतें पूरी कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई कर्मचारी मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं।

नए संचालक IAS संजीव कुमार से उम्मीद

NHM कर्मचारियों की समस्याओं के बीच गुरुवार (27 नवंबर) को विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पूर्व संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी जगह 2011 बैच के IAS संजीव कुमार झा को NHM संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कर्मचारियों का मानना है कि नए संचालक के कार्यभार संभालने के साथ लंबित वेतन भुगतान और बहाली की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... Jashpur Rishwat Case: 1.90 लाख की रिश्वत मांगने वाले श्रम निरीक्षक को 3 साल की जेल, कोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

Advertisment

कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

NHM जिला इकाई रायपुर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्यभर में NHM कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाएं बिना रुके दे रहे हैं, लेकिन समय पर वेतन न मिलना उनके साथ अन्याय है।

ये खबर भी पढ़ें... Raipur Honeytrap Case: दोस्ती, नशा और ब्लैकमेलिंग का खेल, हनी ट्रैप का शिकार हुआ सराफा कारोबारी, तोमर ब्रदर्स ने वसूले डेढ़ करोड़

कर्मचारियों की बहाली अभी तक लंबित

हाल ही में हुए आंदोलन के दौरान कई कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया था। स्वास्थ्य मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं के समाधान और वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि अब तक न तो वेतन जारी हुआ और न ही आंदोलन के दौरान ड्यूटी करने वाले अनेक कर्मचारी बहाल किए गए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Winter Special Train: सर्दियों में यात्रियों को बड़ी सौगात, बिलासपुर–बेंगलुरु के बीच चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल 

कर्मचारी संघ की मांग, वेतन तुरंत जारी हो

कर्मचारी संघ ने कहा कि दो महीनों से लंबित वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए और आंदोलन के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सेवा बहाली में देरी बंद की जाए। उनका कहना है कि लगातार विलंब होने से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Headmaster Suspend: जशपुर में शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, संयुक्त संचालक ने लिया एक्शन, छात्राओं ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

Advertisment

Chhattisgarh NHM employees strike, Chhattisgarh news, Chhattisgarh NHM Employees strike, NHM Employees Salary Delay, NHM Chhattisgarh, NHM Employees financial crisis, Government Employees, IAS Sanjeev Kumar Jha, Healthcare Staff, Chhattisgarh Government,  NHM Chhattisgarh News | CG NHM Protest 2025  raipur News

raipur news chhattisgarh news chhattisgarh government government employees NHM Chhattisgarh News CG NHM Protest 2025 Chhattisgarh NHM employees strike NHM Employees Salary Delay NHM Chhattisgarh NHM Employees financial crisis IAS Sanjeev Kumar Jha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें