Advertisment

Winter Special Train: सर्दियों में यात्रियों को बड़ी सौगात, बिलासपुर–बेंगलुरु के बीच चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

भारतीय रेलवे ने सर्दियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिलासपुर और येलहंका (बेंगलुरु) के बीच विंटर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

author-image
Vikram Jain
Bilaspur Yelahanka Winter Special Train

Indian Railways।

Bilaspur- Yelahanka Bengaluru Winter Special Train: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब सर्दियों में बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए बिलासपुर और येलहंका (बेंगलुरु) के बीच विंटर टीओडी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जो दिसंबर में सप्ताह में एक दिन दोनों दिशाओं में संचालित होगी। (Indian Railways News)

Advertisment

सर्दियों में यात्रियों को रेलवे की सौगात

दरअसल, छुट्टियों और सर्दियों के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक नया और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बिलासपुर और येलहंका (बेंगलुरु) के बीच एक विशेष विंटर टीओडी स्पेशल ट्रेन (Winter TOD Express Special) चलाने का फैसला लिया गया है, यह ट्रेन दिसंबर में दोनों दिशाओं में कुल पांच फेरों के लिए सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के बीच यात्रा को और आसान तथा सुविधाजनक बनाएगी। 

जानें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज।

बिलासपुर- बेंगलुरु वीकली स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 08261 (बिलासपुर–येलहंका)
  • सेवा अवधि: 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
  • ट्रेन चलने का दिन: हर मंगलवार
  • रायपुर स्टेशन से प्रस्थान: 12:50 बजे
  • येलहंका पहुंचने का समय: अगले दिन रात 09:00 बजे

बेंगलुरु-बिलासपुर वीकली स्पेशल ट्रेन (वापसी यात्रा)

  • ट्रेन संख्या 08262 (येलहंका–बिलासपुर)
  • सेवा अवधि: 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
  • ट्रेन चलने का दिन: हर बुधवार
  • येलहंका से प्रस्थान: रात 09:00 बजे
  • रायपुर पहुंचने का समय: अगले दिन रात 02:25 बजे (शुक्रवार)
Advertisment

महत्वपूर्ण स्टेशन जहां यह ट्रेन रुकेगी

यह विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इनमें शामिल हैं:

भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वड्सा, चांदा फोर्ट, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचिर्याल, काजीपेट, सिकंदराबाद, विकाराबाद, कृष्णा, गुंटकल, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम।

यह अतिरिक्त सेवा उन सभी यात्रियों के लिए बेहद मददगार साबित होगी जो सर्दियों में लंबे सफर की योजना बना रहे हैं, खासकर छत्तीसगढ़ से सीधे बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

Indian Railways News, Bilaspur Yelahanka Winter Special Train, Indian Railways, Railways News, Winter TOD Express, Bilaspur Bengaluru Train, Raipur to Bengaluru Train, Bilaspur Railways News, Bilaspur News, Raipur Railways News, Raipur News, Chhattisgarh news, Special Train December, Weekly Special Train

chhattisgarh news bilaspur news Indian Railways Indian Railways News railways news Weekly Special Train Bilaspur Yelahanka Winter Special Train Winter TOD Express Bilaspur Bengaluru Train Bilaspur Railways News Raipur Railways News Special Train December
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें