Advertisment

CG School Timing Change: दुर्ग में शीतलहर का असर बढ़ा, कलेक्टर ने बदली स्कूलों की समय-सारणी, इतने दिन के लिए नया आदेश लागू

दुर्ग जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के अलर्ट के बाद कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। एक और दो पालियों में संचालित स्कूलों के लिए नई समय-सारणी 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।

author-image
Shashank Kumar
CG School Timing Change

CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और लगातार जारी शीतलहर (Cold Wave Alert) का असर अब बच्चों की दिनचर्या तक पहुँच गया है। मौसम विभाग द्वारा तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी जारी की गई, जिसके बाद कलेक्टर दुर्ग ने जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है। 

Advertisment

नई समय-सारणी (CG School Timing Change) को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

छोटे बच्चों से लेकर हायर सेकेंडरी छात्रों की सेहत का ध्यान

कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि जिले में अत्यधिक ठंड, कोहरे और शीतलहर के कारण छोटे बच्चों, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना जरूरी हो गया है।

ऐसे में सुबह की पहली घंटियों से बचाने के लिए स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। आदेश में उल्लेख है कि यह निर्णय जिले के सभी स्कूलों को देखते हुए लिया गया है, चाहे वे शासकीय हों, अशासकीय, बीएसपी (BSP Schools), सीबीएसई (CBSE Schools) या अन्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान।

Advertisment
CG School Timing Change
CG School Timing Change

दो पाली वाले स्कूलों के लिए नई समय-सारणी लागू

दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में विद्यालय दो पालियों में संचालित होते हैं। नई व्यवस्था के तहत प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षाओं की पहली पाली सोमवार से शुक्रवार सुबह 08:00 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी। शनिवार को इन कक्षाओं का संचालन दोपहर 12:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक होगा।

वहीं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं की दूसरी पाली का समय सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से शाम 04:45 बजे तक रहेगा। शनिवार को यह पाली सुबह 08:00 बजे से 11:45 बजे तक संचालित होगी। प्रशासन का कहना है कि यह समय-सारणी छात्रों को सुबह की जमाने वाली ठंड से बचाने में सहायक होगी।

ये भी पढ़ें:  IndiGo Flight Cancelled: इंडिगो की 10% फ्लाइट्स में कटौती, रायपुर से दिल्ली-मुंबई-कोलकाता की उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद

Advertisment

एक पाली वाले स्कूलों का समय भी बदला

एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग में भी स्पष्ट परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, सोमवार से शुक्रवार तक इन स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक रहेगा। वहीं शनिवार को कक्षाएं सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लगेंगी। नई टाइमिंग से सुबह की अधिक ठंड और कोहरे से होने वाली चुनौतियों को कम किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur-Goa Special Train: बिलासपुर–मडगांव शीतकालीन स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर से होगी शुरू

ठंड की तीव्रता तक जारी रहेगी व्यवस्था

इस वर्ष दुर्ग में दिसंबर और जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। ऐसे में शीतलहर का प्रभाव बच्चों की सेहत पर न पड़े, इसके लिए प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दे रहा है। कलेक्टर ने साफ किया है कि मौसम सामान्य होने तक यह नई व्यवस्था लागू रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  DSP Kalpana Verma Case: DSP कल्पना वर्मा विवाद में आया नया मोड़, कारोबारी दीपक टंडन पर कोरबा कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

cold wave alert cg school timing change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें