Advertisment

Rajnandgaon Land Fraud Case: जमीन के नाम पर लाखों का फर्जी सौदा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख बयाना लेकर फरार होने की कर रहा था कोशिश

Rajnandgaon Land Fraud Case: राजनांदगांव में जमीन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी सईद खान को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दो अलग-अलग स्थानों की जमीन को अपना बताकर 27.50 लाख का सौदा तय किया था।

author-image
Harsh Verma
Rajnandgaon Land Fraud Case

Rajnandgaon Land Fraud Case: राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र में जमीन के नाम पर की गई बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर कर दिया। आरोपी सईद खान (Saeed Khan), निवासी सहदेव नगर राजनांदगांव, ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) बताकर प्रार्थी को दो फर्जी प्लॉट दिखाए और लाखों की ठगी कर ली थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Gond Community Conference: रायपुर में गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पहुंचे CM साय, गोंड समाज को 5 लाख की सहायता की घोषणा

कैसे की गई धोखाधड़ी?

प्रार्थी (Rajnandgaon News) ने पुलिस को बताया कि वह मकान बनाने के लिए जमीन तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी सईद खान से हुई। आरोपी ने खुद को अनुभवी प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए लखोली (Lakhouli) क्षेत्र में 5000 वर्गफुट का प्लॉट अपना बताते हुए 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया। सौदे की पुष्टि करने के लिए उसने प्रार्थी से 3 लाख रुपये बयाना ले लिया।

कुछ दिन बाद सईद खान ने प्रार्थी को एक और जगह, रामनगर (Ramnagar) में 5000 वर्गफुट जमीन दिखाते हुए दावा किया कि यह भी उसकी ही संपत्ति है। वहां भी उसने उसी कीमत पर सौदा तय किया और प्रार्थी से 3 लाख रुपये का अतिरिक्त बयाना ले लिया।

Advertisment

धोखे का पता कैसे चला?

जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी : दूसरे की जमीन को अपना बताकर किया सौदा, ठग को दबिश देकर पुलिस ने दबोचा

जब प्रार्थी ने जमीन के कागजात की जांच करवाई, तो उसे पता चला कि दोनों ही जमीनों का स्वामित्व अन्य लोगों के नाम पर दर्ज है। यानी आरोपी ने झूठ बोलकर कुल 6 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद प्रार्थी ने तत्काल बसंतपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तेज कार्रवाई, 24 घंटे में गिरफ्तारी

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी के घर सहदेव नगर में दबिश दी। पूछताछ में आरोपी सईद खान ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा- ऐसे मामलों में सावधान रहें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जमीन के सौदे से पहले उसके दस्तावेज, भू-अभिलेख, ऑनलाइन रिकॉर्ड और खसरा-खतौनी की सत्यापन अवश्य करें। प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बताए गए मौखिक दावों पर भरोसा न करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग में बिजली मरम्मत के दौरान करंट लगने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, परिजनों का मुआवजे की मांग पर हंगामा

rajnandgaon news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें