Advertisment

Durg News: दुर्ग में बिजली मरम्मत के दौरान करंट लगने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, परिजनों का मुआवजे की मांग पर हंगामा

Durg News: दुर्ग जिले के भटगांव में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से कर्मचारी संतोष ठाकुर की मौत हो गई। सप्लाई बंद होने के बावजूद अचानक पोल में तेज करंट आने से वह बुरी तरह झुलस गया।

author-image
Harsh Verma
Untitled design (2)

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा क्षेत्र के भटगांव गांव में शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बिजली मरम्मत कार्य के दौरान अचानक पोल में तेज करंट आने सेसंतोष ठाकुर नाम के कर्मचारी की मौके पर ही जान चली गई। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया, और स्थानीय लोग विभाग की लापरवाही पर भड़के हुए नजर आए।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, भटगांव स्थित पोल पर नियमित मेंटेनेंस काम चल रहा था। पावर हाउस (Power House) स्टेशन से सप्लाई पहले ही बंद करा दी गई थी। संतोष ठाकुर अपने साथी कर्मचारी के साथ पोल पर चढ़कर वायरिंग और फॉल्ट चेक कर रहा था।

इसी दौरान अचानक पोल में तेज करंट दौड़ गया। संतोष बुरी तरह झुलस गया और नीचे गिर पड़ा। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश, चक्का जाम की कोशिश

हादसे की खबर लगते ही परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सप्लाई बंद होने के बाद भी पोल में करंट कैसे आया?

Advertisment

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम करने की कोशिश की। कुछ देर के लिए माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया और भीड़ को शांत कराया।

पुलिस ने मर्ग दर्ज किया, जांच जारी

डीएसपी दुर्ग अलेक्जेंडर किरो (Alexander Kiro) ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि घटना के सही कारणों की जांच की जाएगी और यदि लापरवाही सामने आती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा बिजली विभाग (Electricity Department) की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कई ग्रामीणों ने कहा कि बिजली मरम्मत के दौरान सुरक्षा उपकरण और प्रोटोकॉल का पालन अक्सर ठीक से नहीं किया जाता, जिससे ऐसे हादसे बार-बार होते हैं।

Advertisment

गांव में शोक का माहौल

संतोष ठाकुर गांव के रहने वाले थे और परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीण भी गमगीन हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Raipur DGP-IG Conference: रायपुर में कई संभाग के IG और SP की बैठक, 28-30 नवंबर को नवा रायपुर में होगा DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का आयोजन

durg news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें