/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/raipur-flyover-project-2025-12-05-23-22-25.jpg)
इमेज AI से जनरेट किया गया है
Raipur Flyover Project: रायपुर के यातायात तंत्र को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा है। शहर के व्यस्त जीई रोड (GE Road, Raipur) पर लंबे समय से प्रतीक्षित फ्लाईओवर निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Arun Sao) की पहल के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस परियोजना पर कार्य आरंभ करने की हरी झंडी दे दी।
173 करोड़ रुपये (₹173 Crore Approval) की मंजूरी के साथ शुरू होने वाले इस फ्लाईओवर का लक्ष्य शहर में रोज होने वाले जाम को कम करना और रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट की दूरी को सुगम बनाना है। राजधानी के प्रमुख मार्गों पर यातायात लंबे समय से चुनौती बनता जा रहा था, अब यह प्रोजेक्ट राहत लेकर आएगा।
कहां से कहाँ तक बनेगा फ्लाईओवर?
/bansal-news/media/post_attachments/h-upload/2025/12/05/1296765-yugghgfh-420600.webp)
फ्लाईओवर गुरु तेगबहादुर उद्यान से तेलीबांधा, और नेताजी सुभाष चौक से गुरुनानक चौक तक बनेगा। यह फोरलेन स्ट्रक्चर करीब 1.5 किलोमीटर (Four Lane, 1.5 Km Flyover) लंबा और 16.61 मीटर चौड़ा होगा। इसके निर्माण के बाद
शंकर नगर चौक
केनाल रोड क्रॉसिंग
गुरुनानक चौक
पर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। नगर घड़ी चौक से सीधे तेलीबांधा थाना और फिर अटल एक्सप्रेस-वे होते हुए एयरपोर्ट तक ट्रैफिक निर्बाध गति से जा सकेगा।
फुंडहर चौक और PTS चौक पर भी होगा फ्लाईओवर
सिर्फ जीई रोड ही नहीं, शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए और भी निर्माण प्रस्तावित हैं। अटल एक्सप्रेस-वे (Atal Expressway) को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए फुंडहर चौक (Fundhar Chowk Flyover) पर भी फ्लाईओवर स्वीकृत है।
इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री ने PTS चौक फ्लाईओवर (PTS Chowk Flyover) को आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट (Budget 2026-27) में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक का सफर लंबा नहीं बल्कि आसान और बिना रुकावट वाला होगा।
लोगों को बड़ी राहत- यातायात होगा सुचारू
जीई रोड रोज़ाना हजारों वाहनों का भार झेलता है। खासकर पीक ऑवर में यहां लंबी कतारें बन जाती हैं। नया फ्लाईओवर बन जाने पर—
ट्रैफिक जाम कम होगा
सफर का समय घटेगा
ईंधन की बचत होगी
प्रदूषण भी घटेगा
यह सिर्फ एक सड़क प्रोजेक्ट नहीं बल्कि शहरी जीवन की रफ्तार को बढ़ाने वाला कदम है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें