/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/cg-news-55-2025-12-05-22-40-29.jpg)
Sukma Robbery: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले से गुरुवार की रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई। शहर के बीचोंबीच स्थित दुर्गा ज्वेलरी शॉप (Durga Jewellery Shop) में दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लगभग 13 लाख रुपये (13 Lakh Loot) के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना का CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिस्टल दिखाकर व्यापारी को धमकाया
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/05/10035065871764912305-1_1764913613-256263.jpg)
घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। दुकान में व्यापारी अपने काम में व्यस्त था और बगल के सोफे पर एक बच्ची लेटी हुई थी। तभी दो युवक मुंह ढके हुए अंदर घुसे। उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर सीधे व्यापारी पर तान दी, जबकि दूसरा तेजी से काउंटर और शेल्फ में रखी ज्वेलरी को बैग में भरने लगा। यह पूरा दृश्य CCTV फुटेज में साफ दिखता है।
चोरों ने बच्ची या किसी अन्य को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन व्यापारी और आसपास के लोग इस दौरान डर के साए में रहे।
भीड़ ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/image-60-714704.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=900&dpr=0.8)
लूट पूरी करने के बाद दोनों आरोपी तेजी से दुकान से बाहर भागे। व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग भागते हुए चोरों के पीछे लगे। पीछा करते हुए भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिस आरोपी को पकड़ा गया, उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुख्य आरोपी सुकमा का युवक, साथी मध्यप्रदेश से आए
पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड अंकित राय (18) (Ankit Rai) है। अंकित ने मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind MP) से अपने दो साथी—कोमल सिंह (Komal Singh 22) और आर्यन रैपुरिया (Aryan Raipuriya 22) को बुलाया। तीनों ने घटना से पहले करीब तीन दिन तक शॉप की रेकी की और फिर योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
चोरी के बाद आरोपी मध्यप्रदेश भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने सीमाएँ सील कर कार्रवाई की और कुछ ही घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/05/10035069791764912327-1_1764913626-576298.jpg)
मजेदार बात- थाना सिर्फ 50 मीटर दूर
यह घटना जिस जगह हुई, उसके ठीक सामने पुराना SP कार्यालय (SP Office) है और 50 मीटर की दूरी पर ही अजाक थाना (Ajak Police Station) भी मौजूद है। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठते हैं कि इतनी नजदीकी में लूट कैसे हो गई।
आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल
मुख्य आरोपी अंकित राय पर पहले भी गांजा तस्करी (Ganja Trafficking) मामले में कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें