Advertisment

Raipur Airport Chaos: रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट रद्द, यात्रियों में हंगामा, शादी बैंड ग्रुप फंसा, बीमार बेटे तक नहीं पहुंच पाई मां

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में इंडिगो की कई फ्लाइट्स एक के बाद एक कैंसिल होने पर हड़कंप मच गया। सुबह से रात तक सैकड़ों यात्री फंसे रहे।

author-image
Harsh Verma
cg news (56)

Raipur Airport Chaos: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur) में गुरुवार को बड़ा हंगामा हुआ। इंडिगो (IndiGo Airlines) की कई फ्लाइट्स अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे सुबह से देर रात तक यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।

Advertisment

किसी के हाथ में टिकट था, किसी के पास कन्फर्म बोर्डिंग फिर भी विमान उड़ान नहीं भरी। घंटों इंतजार के बाद लोग गुस्से में इधर-उधर भटकते रहे। एयरपोर्ट पर तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें: CGBSE Exam 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव, वस्तुनिष्ठ प्रश्न बढ़े, जानें और क्या-क्या बदला?

शादी में बजने वाला बैंड, एयरपोर्ट पर बज गया

जयपुर के लिए बुकिंग किए एक बैंड ग्रुप के सदस्य सुबह 6 बजे से एयरपोर्ट पर बैठे थे। उनका दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा "हम शादी में बैंड बजाने जा रहे थे, लेकिन इंडिगो ने हमारा बैंड यहीं बजा दिया।"
उनका कहना है कि दो बड़े प्रोग्राम थे, छह महीने पहले बुकिंग हुई थी और अब लाखों का नुकसान हो गया। कंपनी सिर्फ ‘कैंसिल’ बोलकर पल्ला झाड़ रही है।

Advertisment

बेटे की तबीयत खराब, मां फूट-फूटकर रोई

दिल्ली जाने वाली एक महिला की आंखें नम हो गईं। बोलीं "मेरा बेटा बीमार है, सुबह से फ्लाइट कैंसिल हो रही है। रिफंड 6000 का, दूसरी फ्लाइट 25 हजार की ये सीधी लूट है।" उनकी आवाज़ में गुस्सा से ज्यादा मजबूरी थी।

इंटरनेशनल फ्लाइट कनेक्शन भी मिस

मुंबई और कोलकाता से विदेश जाने वाले कई यात्रियों ने बताया कि इंटरनेशनल कनेक्शन (International Connection) मिस हो गया। बिजनेस मीटिंग, कॉर्पोरेट इवेंट और टूर सब बिखर गया। यात्रियों ने कहा कि इंडिगो बार-बार ऐसा करती है पर कोई जवाबदेही नहीं।

यात्रियों का गुस्सा- सरकार की मनमानी पर आरोप

भीड़ ने साफ कहा कि सरकार ने प्राइवेट एयरलाइनों को मनमानी की खुली छूट दे रखी है। "मोनोपॉली चल रही है, कोई नियंत्रण नहीं। सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए।" यात्रियों की मांग है फ्लाइट कैंसिल का पूरा रिफंड मिले और आर्थिक नुकसान की भरपाई भी।

Advertisment

सरकार ने लिया संज्ञान- व्यवस्था जल्द सुधरने की उम्मीद

दिल्ली से लौटे सांसद संतोष पांडेय (Santosh Pandey) ने कहा कि देशभर में यही समस्या सामने आ रही है।
"केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है, जल्द व्यवस्था सुधरेगी। दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।"

हालांकि, इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अब तक कैंसिलेशन का कोई आधिकारिक कारण साझा नहीं किया गया है। यात्री एयरपोर्ट में रातभर वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में बैठे रहे—उम्मीद फिर भी बाकी है।

यह भी पढ़ें: Sukma Robbery: सुकमा में 13 लाख की ज्वेलरी लूट, 2 नकाबपोश बंदूकधारी दुकान में घुसे, व्यापारी को पिस्टल दिखाकर सोना-चांदी लूट ले गए, गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें