Advertisment

CG Loco Pilots Protest: रेल ड्राइवर आज से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर, किलोमीटर अलाउंस और रेस्ट टाइम को लेकर बड़ा आंदोलन

देशभर के हजारों लोको पायलट आज से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं। AILRSA और ALRSA मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ड्यूटी घंटे, रेस्ट टाइम और किलोमीटर अलाउंस बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG Loco Pilots Protest

CG Loco Pilots Protest

CG Loco Pilots Protest: देशभर के हजारों रेल ड्राइवर (Loco Pilots) और सह-चालक आज से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अखिल भारतीय रेल रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन (ALRSA) और ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के आह्वान पर 2 दिसंबर सुबह 10 बजे से 4 दिसंबर सुबह 10 बजे तक यह आंदोलन चलेगा। इस दौरान ड्राइवर अपने नियमित कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे, लेकिन बिना भोजन के काम करेंगे। 

Advertisment

साथ ही स्थानीय रेलवे लोको लॉबियों के बाहर धरना (Rail strike India) भी देंगे। यह आंदोलन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पहली बार लोको पायलट इतने बड़े पैमाने पर भूखे रहकर ट्रेन संचालन करेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि आवाज उठाए बिना अब मजदूरों की सुनवाई संभव नहीं।

काम के घंटे, आराम, और किलोमीटर अलाउंस पर विवाद

ड्राइवरों की सबसे बड़ी मांग किलोमीटर अलाउंस (Km Allowance hike demand) में 25% बढ़ोतरी की है। 1 जनवरी 2024 से DA (महंगाई भत्ता) 50% होने के बाद सभी कर्मचारियों का यात्रा भत्ता (TA) बढ़ा है, लेकिन लोको पायलटों का अलाउंस नहीं बढ़ाया गया। इससे उनमें गहरा असंतोष है।

इसके अलावा, यूनियन ने कई गंभीर मुद्दे उठाए हैं -

  • ड्यूटी सीमा 8 घंटे तय करने की मांग

  • 46 घंटे का साप्ताहिक अवकाश

  • सप्ताह में चार लगातार नाइट ड्यूटी की जगह सिर्फ दो नाइट ड्यूटी

  • रिक्त पदों को तुरंत भरने की आवश्यकता

  • किलोमीटर अलाउंस पर 70% आयकर छूट

  • 16 घंटे के दैनिक विश्राम और 30 घंटे के साप्ताहिक रेस्ट की लगातार उपेक्षा

Advertisment

यूनियन का आरोप है कि रेलवे प्रशासन ड्राइवरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें असीमित समय तक काम करने को मजबूर करता है, जो उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता पर भारी असर डालता है।

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ को ठंड से मिलेगी राहत, 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा, जानें कहां हो सकती है बारिश

AILRSA ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

AILRSA के महासचिव के.सी. जेम्स ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड को लिखे पत्र में कहा कि ड्राइवरों ने हर संकट में रेलवे को संभाला है- बाढ़, आपदा, महामारी- लेकिन अब उनके साथ हो रही उपेक्षा असहनीय हो गई है। "यह आंदोलन किसी तरह की अवज्ञा नहीं, बल्कि न्याय और निष्पक्षता की पुकार है," पत्र में लिखा गया (AILRSA letter)। संगठन ने उम्मीद जताई कि क्षेत्रीय प्रशासन इन मांगों को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाएगा और जल्द हल निकाला जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Press Conference Rule: मीडिया संवाद के लिए छत्तीसगढ़ में नई व्यवस्था लागू, कलेक्टर को करनी होगी हर महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस

रेल संचालन पर प्रभाव की आशंका, रेलवे सतर्क

चूंकि ड्राइवर भूखे रहकर काम करेंगे, इसलिए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। माना जा रहा है कि कुछ सेक्शनों में ट्रेन संचालन की गति धीमी हो सकती है। कई ज़ोन में आरपीएफ और स्थानीय अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। संगठन ने साफ कहा है कि जब तक मांगों पर संतोषजनक निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन आगे भी तेज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  AICC OBC National Coordinator: गिरीश देवांगन बने कांग्रेस OBC विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, लेखराम साहू को भी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisment
Loco Pilots Protest ALRSA Rail strike India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें