सौम्या चौरसिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित: ED ने मांगी 3 दिन की रिमांड, निलंबित अधिकारी के पास 115 करोड़ पहुंचाए जाने का दावा

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED ने सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद 3 दिन की रिमांड मांगी है। एजेंसी का दावा है कि 115 करोड़ रुपये उनके पास पहुंचे, जबकि हवाला और कोयला घोटाले की डायरी से भी शराब घोटाले के पैसों के सबूत मिले हैं।

Saumya Chourasia Sharab Ghotala

Saumya Chourasia Sharab Ghotala

Saumya Chourasia Sharab Ghotala:छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (cg liquor scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच को और तेज कर दिया है। निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने विशेष अदालत से तीन दिन की रिमांड मांगी है। एजेंसी का दावा है कि पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर शराब और कोयला घोटाले के बीच गहरे आर्थिक संबंध सामने आए हैं।

लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

ईडी ने मंगलवार को सौम्या चौरसिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। कई घंटों तक चली पूछताछ में सामने आए तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बुधवार को सौम्या को रायपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी और बचाव पक्ष दोनों की ओर से विस्तृत दलीलें रखी गईं। अदालत ने फिलहाल दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

3200 करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच

ईडी के अनुसार, यह मामला (CG Sharab Ghotala) करीब 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में ऐसे बदलाव किए गए, जिससे चुनिंदा कंपनियों को अनुचित लाभ मिला। लाइसेंस की शर्तों और सप्लाई सिस्टम में हेरफेर कर बड़े पैमाने पर अवैध कमाई की गई।

नकली होलोग्राम से टैक्स चोरी का खेल

जांच में सामने आया है कि शराब की बोतलों पर नोएडा स्थित एक फर्म के जरिए नकली होलोग्राम और सील तैयार करवाई गईं। इन फर्जी होलोग्राम लगी महंगी शराब की बिक्री सरकारी दुकानों के माध्यम से की गई, लेकिन एक्साइज टैक्स का भुगतान नहीं किया गया। इससे राज्य सरकार को करीब 2165 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

सौम्या चौरसिया तक पहुंचे 115 करोड़ रुपये का दावा

ईडी के रिमांड आवेदन में कहा गया है कि शराब घोटाले से अर्जित करीब 115 करोड़ रुपये लक्ष्मीनारायण बंसल के माध्यम से सौम्या चौरसिया तक पहुंचे। इसके अलावा तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ में 72 करोड़ रुपये की राशि हवाला के जरिए इधर-उधर किए जाने का खुलासा हुआ है।

कोयला घोटाले की डायरी से भी निकला शराब घोटाले का लिंक

ईडी ने अदालत को बताया कि कोयला घोटाले की जांच के दौरान मिली एक डायरी में 43 करोड़ रुपये के ऐसे लेनदेन का उल्लेख है, जिसका संबंध शराब घोटाले से बताया जा रहा है। इस डायरी में अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के नामों का भी जिक्र सामने आया है, जिससे दोनों घोटालों के बीच कनेक्शन और मजबूत होता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने के बाद विपक्ष की नारेबाजी, गर्भगृह में पहुंचे सदस्य निलंबित

डिजिटल सबूतों के आधार पर कार्रवाई

ईडी के अनुसार, लक्ष्मीनारायण बंसल और केके श्रीवास्तव से मिले बयानों के साथ-साथ मोबाइल, चैट, दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी की गई है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने अदालत में कहा कि मामले की परतें खोलने के लिए कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है।

पहले भी कोयला घोटाले में जा चुकी हैं जेल

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले में भी आरोपी रह चुकी हैं और इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की शर्तों पर उन्हें जमानत मिली थी। उस दौरान अदालत ने उन्हें राज्य से बाहर रहने के निर्देश दिए थे। अब शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर उनकी भूमिका जांच के केंद्र में है।

ये भी पढ़ें:  सूरजपुर में करंट लगाकर बाघ का शिकार: मारने के बाद नाखून-दांत-जबड़ा उखाड़कर ले गए शिकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

अब तक कई बड़े नाम गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अब तक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर सहित कई बड़े नामों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारी भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं।

अब सबकी नजरें विशेष अदालत के फैसले पर टिकी हैं। यदि ईडी को रिमांड मिलती है, तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कथित घोटालों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ प्रमोशन न्यूज: प्राचार्यों के बाद अब व्याख्याता और प्रधान पाठकों के पदोन्नति की तैयारी, शिक्षकों को मिल सकती है बड़ी राहत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article