Advertisment

कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद: धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन पर दो पक्ष आमने-सामने, झूमाझटकी में ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरण से जुड़े शव दफन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। धर्मांतरित व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों के बीच झूमाझटकी हुई, जिसमें कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

author-image
Harsh Verma
cg news (39)

Kanker Conversion Dispute: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला (Kanker District) एक बार फिर धर्मांतरण से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में है। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र (Amabeda Area) के पास स्थित बड़े तेवड़ा गांव (Bade Tewda Village) में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  सूरजपुर में करंट लगाकर बाघ का शिकार: मारने के बाद नाखून-दांत-जबड़ा उखाड़कर ले गए शिकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

सरपंच के पिता के निधन से शुरू हुआ विवाद

पूरा मामला गांव के सरपंच रजमन सलाम (Rajman Salam) से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, सरपंच के पिता चमराराम सलाम (Chamraram Salam) का रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजनों ने अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव को गांव में ही कफन-दफन कर दिया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और गांव में शव दफनाने का विरोध शुरू हो गया।

प्रशासन ने की सुलह की कोशिश, नहीं बन पाई बात

विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाने और आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, देर शाम तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका। इसके बाद ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन विवाद पूरी तरह शांत नहीं हुआ।

Advertisment

शव को कब्र से बाहर निकालने पर अड़े ग्रामीण

बुधवार को मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। ग्रामीणों का एक वर्ग इस बात पर अड़ गया कि धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से बाहर निकाला जाए। कुछ लोगों ने शव निकालने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी (Scuffle) शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप लेने लगी।

झूमाझटकी में घायल हुए ग्रामीण और पुलिसकर्मी

हंगामे के दौरान कई ग्रामीणों को चोटें आईं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल (Heavy Police Force) तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।

Advertisment

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कांकेर जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई गांवों में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर विवाद की स्थिति बन चुकी है। ऐसे मामलों में प्रशासन को सामाजिक संतुलन बनाए रखने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन की अपील

पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानून के दायरे में रहकर समाधान निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने के बाद विपक्ष की नारेबाजी, गर्भगृह में पहुंचे सदस्य निलंबित

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें