Advertisment

CG ACB Action: गरियाबंद नगर पालिका का इंजीनियर 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से इसलिए मांगी थी घूस

CG ACB Action: गरियाबंद नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी को एसीबी ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ठेकेदार की शिकायत पर ट्रैप कार्रवाई की गई थी।

author-image
Harsh Verma
एडिट
CG ACB Action

हाइलाइट्स

  • गरियाबंद नगर पालिका में भ्र्ष्टाचार का एक और मामला
  • इंजीनियर संजय मोटवानी को एसीबी की टीम ने पकड़ा
  • स्थानीय ठेकेदार अजय गायकवाड़ से मांगी थी घूस
Advertisment

CG ACB Action: गरियाबंद (Gariaband) नगर पालिका में भ्र्ष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। नगर पालिका के इंजीनियर संजय मोटवानी (Sanjay Motwani) को एसीबी (ACB) की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई, जो स्थानीय ठेकेदार अजय गायकवाड़ (Ajay Gaikwad) ने दर्ज कराई थी।

सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार ने बताया कि उसके निर्माण कार्यों के बिल पास करने के लिए इंजीनियर ने एक लाख रुपए की मांग रखी थी। लगातार दबाव बनाए जाने के बाद ठेकेदार ने इसकी जानकारी एसीबी को दी, जिसके बाद टीम ने ट्रैप कार्रवाई (trap action) का प्लान तैयार किया।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी को आया IB अधिकारी का फोन! पहलगाम हमले में नंबर ट्रेस होने की कही बात, जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisment

साईं गार्डन के पास हुई ट्रैप कार्रवाई

CG News : ACB की ट्रैप में फंसे नगर पालिका के इंजीनियर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने मंगलवार को योजना के अनुसार ठेकेदार को तय स्थान गरियाबंद के साईं गार्डन (Sai Garden) के पास राशि लेकर भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने 30 हजार रुपए आरोपी इंजीनियर की कार के डैशबोर्ड में रखवाए, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर संजय मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि आरोपी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गिरफ्तारी के दौरान रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई। इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी को नगर पालिका कार्यालय लेकर गई, जहां उससे प्राथमिक पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG RI Exam Scam: पटवारी से RI बनने वाली परीक्षा में गड़बड़ी, ACB-EOW ने रायपुर के 2 अफसरों को किया गिरफ्तार, पेपर लीक कराने का आरोप

किन-किन कार्यों में ली गई रिश्वत? जांच जारी

एसीबी टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि मोटवानी ने किन-किन निर्माण कार्यों, मरम्मत के बिलों और टेंडरों के एवज में रिश्वत की मांग की थी। नगर पालिका प्रशासन भी एसीबी के साथ मिलकर दस्तावेजों की जांच कर रहा है।

इस कार्रवाई के बाद गरियाबंद नगर पालिका और ठेकेदारी व्यवस्था में हड़कंप मचा है। स्थानीय लोग और कर्मचारी इस अचानक हुई छापेमारी को लेकर चर्चा में हैं। कई ठेकेदारों ने बताया कि नगर पालिका में लंबे समय से फाइलों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक दबाव बनाया जाता था, जिसे लेकर अब खुला बड़ा मामला सामने आया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Anti-Conversion Law: छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण विवादों के बीच साय सरकार का बड़ा फैसला, दिसंबर में शीतकालीन सत्र में आएगा सख्त कानून

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh PSC Result: छत्तीसगढ़ PSC 2024 का रिजल्ट जारी, देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल

cg acb action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें