/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/cg-news-58-2025-12-05-23-39-05.jpg)
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg, Chhattisgarh) से शनिवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई। बालोद निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा (Chandrabhan Vishwakarma) नाम के युवक ने अपनी मां को खोने के दर्द में जान देने जैसा कठोर फैसला लिया। युवक ने रेलवे पटरी के किनारे बने एक यूनिपोल पर फांसी लगा ली।
आस-पास से गुजर रहे लोगों ने युवक के शव को देखकर पुलिस में सूचना दी। घटना के बाद न सिर्फ परिजन बल्कि स्थानीय लोग भी गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
मां के निधन के बाद गहरा आघात
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/image-8-5-1024x579-215750.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1024&dpr=0.8)
परिजनों के अनुसार चंद्रभान अपनी मां से अत्यंत लगाव रखता था। कुछ दिन पहले ही उसकी मां का निधन हो गया था, और जिस दिन युवक ने आत्महत्या की, उसी दिन उनका दशगात्र संस्कार (Tenth-day Ritual) होना था। यह दुख चंद्रभान सहन नहीं कर सका। पुलिस को मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) में उसने अपने टूटने, भावनात्मक स्थिति और मां के बिना खालीपन को शब्दों में व्यक्त किया है। नोट पढ़ते ही परिवार के सदस्य बिलख पड़े।
बालोद से निकला, पर पहुंच गया दुर्ग
परिजनों ने बताया कि चंद्रभान सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह दशगात्र की तैयारी में मदद करेगा। परिवार को लगा कि वह संभलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह सीधे दुर्ग (Durg) पहुंच गया। ट्रेक के आसपास लोगों ने उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शव बरामद होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे। रोते-बिखलते परिवारजन ने बताया कि वह भीतर ही भीतर टूट चुका था।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या युवक अवसादग्रस्त था या उसे किसी तरह की मानसिक सहायता मिल सकती थी।
आत्महत्या समाधान नहीं
यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक दबाव, अवसाद या भावनात्मक संकट से गुजर रहा है, तो तुरंत सहायता लें। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन KIRAN: 1800-599-0019 बात करें, मदद मांगें। जीवन हमेशा दूसरा रास्ता देता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें