Advertisment

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैनपाट में जमी बर्फ, अंबिकापुर का तापमान 5°C, शीतलहर अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में ठंड अपने चरम पर है। अंबिकापुर में तापमान 5°C और मैनपाट में 4°C से नीचे रिकॉर्ड किया गया, जहां ओस बर्फ बन गई। 4 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से कम रहा। मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में शीतलहर अलर्ट जारी किया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर से आ रही तेज ठंडी हवा राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान तेजी से गिरा रही है। मौसम विभाग (IMD) ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट (Cold Wave Alert) जारी किया है। 

Advertisment

राज्य के चार प्रमुख शहर- मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज (CG Weather Update) हुआ है, जो संकेत देता है कि आने वाले दिनों में ठंड और तेज़ हो सकती है।

मैनपाट में पारा 4°C से नीचे, अंबिकापुर सबसे ठंडा

CG Cold Wave Alert
मैनपाट में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनीं

सरगुजा संभाग में ठंड का असर सबसे अधिक देखा जा रहा है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 4°C से नीचे पहुंच गया, जहां रात में ओस की बूंदें जमकर बर्फ का रूप ले लीं। अंबिकापुर भी कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 5°C रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान है।

इसके अलावा, पेंड्रा में 8°C, जगदलपुर में 9.8°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान रायपुर में 30.4°C, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5°C रहा।

Advertisment

किस जगह कैसा रहा अधिकतम व न्यूनतम तापमान?

स्टेशनअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर 30.4 11.9 
माना एयरपोर्ट (Mana Airport)29.88.0
बिलासपुर28.810.6
पेंड्रारोड26.69.8
अंबिकापुर25.45.0
जगदलपुर29.610.6
दुर्ग28.210.4
राजनांदगांव29.59.5

रात में तेज ठंड, दिन में हल्की धूप

राजधानी रायपुर में दिन का मौसम साफ़ है, लेकिन ठंडी हवा का असर महसूस हो रहा है। यहां का अधिकतम तापमान- 29°C और न्यूनतम तापमान- 12°C रहा। बिलासपुर, दुर्ग और पेंड्रा में भी रात का तापमान तेजी से गिरा है। मौसम विभाग ने साफ संकेत दिया है कि प्रदेश में अगले दो दिन शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन एक-दो पॉकेट में शीतलहर (cold wave) जारी रहेगी।

रायपुर में 12 स्थानों पर रातभर अलाव की व्यवस्था

CG Cold Wave Alert
अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा

रायपुर में 9 दिसंबर को हल्की धुंध के आसार हैं। राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए रायपुर नगर निगम ने त्वरित कदम उठाए हैं। मेयर मीनल चौबे और कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर शहर के 12 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

जोन कमिश्नरों को रात में फील्ड में रहकर अलाव की व्यवस्था की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। इससे बेघर, राहगीरों और रात में ड्यूटी करने वाले लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें:  CG Naxalites Surrender: एक करोड़ के इनामी CC मेंबर रामधेर समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, AK-47 और इंसास सहित भारी संख्या में हथियार बरामद

10 दिसंबर तक 4 संभागों में अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 दिसंबर 2025 तक सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी (Cold Wave Warning) जारी की है। इन जिलों के कई पॉकेट में तेज़ ठंड का असर बना रहेगा- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कोरबा सहित कई क्षेत्र इसके दायरे में हैं।

Advertisment

IMD के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान और नीचे आ सकता है। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर दो दिन पहले घना कोहरा छाया रहा। रात के समय पहाड़ी इलाकों, खासकर धर्मपानी, मैनपाट और पेंड्रा क्षेत्रों में पाला जमने जैसी स्थिति बन रही है। लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं।

CG WEATHER UPDATE
CG WEATHER UPDATE

ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ की जेलों में भीड़ और अधिकारियों की कमी पर हाइकोर्ट सख्त, 20 जिला जेलों में नियुक्त होंगे वेलफेयर ऑफिसर

Hypothermia और Viral Fever का बढ़ सकता है खतरा

स्वास्थ्य विभाग ने भी ठंड बढ़ने के साथ ही एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा कि अचानक तापमान गिरने से हाइपोथर्मिया, सर्दी–जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है।

लोगों को सलाह (health advisory) दी गई है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, गर्म कपड़े पहनें, और नियमित रूप से गर्म पेय का सेवन करें। बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल की अपील की गई है। 

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन सामान्य रहेगा मौसम, तापमान में भी ज्यादा बदलाव के आसार नहीं

फसलों को बचाने के लिए IMD की सलाह

शीतलहर और ग्राउंड फ्रॉस्ट का असर कृषि पर भी पड़ सकता है। किसानों को सुझाव दिया गया है कि वे बार-बार सिंचाई करें, पौधों को सरकंडा/पॉलीथिन से ढकें, केले और बिना पके फलों को सुरक्षा दें। फसलों को पाले से बचाने (agriculture cold wave impact) के लिए थियोरिया @ 500 PPM या सल्फ्यूरिक एसिड @0.1% का छिड़काव करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:  CG Medical College Protest: छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेजों में बवाल, स्टेट कोटा 50% से घटाकर 25% करने पर बस्तर में छात्रों का प्रदर्शन

FAQs

1. मैनपाट और अंबिकापुर में तापमान इतना कम क्यों हो रहा है?
उत्तर भारत से आ रही तेज उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण सरगुजा संभाग में तापमान सबसे तेजी से गिरा है। मैनपाट में पारा 4°C से नीचे चला गया और अंबिकापुर 5°C तक पहुंच गया, जिसने ठंड को और तीखा बना दिया है।
2. कौन-कौन से शहरों में तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ?
मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। इन क्षेत्रों में रात और सुबह के समय शीतलहर का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।
3. हाइपोथर्मिया क्यों होता है?
हाइपोथर्मिया (Hypothermia) एक खतरनाक चिकित्सा स्थिति है, जिसमें शरीर का तापमान सामान्य स्तर से बहुत नीचे गिर जाता है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर अत्यधिक ठंड में लंबे समय तक रहता है और शरीर जितनी गर्मी पैदा कर रहा है, उससे अधिक तेजी से गर्मी खो रहा होता है।
4. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान कहां और कितना है?
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान रायपुर में 30.4°C, जबकि न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5°C दर्ज किया गया।
CG weather update cg Cold Wave Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें