/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/andhra-bud-accident-2025-12-12-08-39-40.jpg)
CG Bus Accident
CG Bus Accident : छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के मारेडमिल्ली घाट (Maredumilli Accident) में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अरुकु से रायलासीमा चित्तूर (Chittoor Route Bus) के लिए रवाना हुई एक प्राइवेट ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस भीषण दुर्घटना में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा इतना भयावह था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बचाव टीमों को यात्रियों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Sukma: खाई में गिरी यात्री बस, 8 की मौत, कई घायल, अरुकु से चित्तूर जा रही थी बस#sukma#BusAccident#RoadAccident#chhattisgarh#maredumilli#BreakingNews#IndiaNewspic.twitter.com/mJzT11nuDO
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 12, 2025
अंधेरा और घाटी का मोड़ बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारेडमिल्ली घाट का यह हिस्सा काफी खतरनाक मोड़ों वाला है। देर रात धुंध और तेज ढलान के कारण बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय पुलिस, वन विभाग की टीम और क्षेत्रीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। घायल यात्रियों को चिंतूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: CG Congress MLA Meeting: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज
घायलों को तुरंत चिंतूर अस्पताल रेफर
हादसे में घायल यात्रियों को एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों की मदद से तेजी से चिंतूर अस्पताल (Chinturu Hospital) पहुंचाया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए बड़े अस्पतालों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है और उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक का माहौल है।
छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में हादसे से हड़कंप
यह हादसा छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा क्षेत्र में अक्सर होने वाले सड़क हादसों पर फिर से सवाल खड़े करता है। खतरनाक घाटी, संकरी सड़क और रोशनी की कमी के कारण यहां लगातार हादसे दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय (Road Safety Measures) बढ़ाने चाहिए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें