/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/bilaspur-tennis-ball-cricket-2025-12-12-01-26-22.jpg)
Bilaspur Tennis Ball Cricket: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देश के सबसे बड़े लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 28 दिसंबर से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में आईपीएल की तरह भव्य आतिशबाजी के साथ चीयर्स लीडर देखने को मिलेंगी।
जिला खेल परिसर में होगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट का आयोजन स्व. उषा देवी भंडारी विनीत कप टेनिस बॉल प्रीमियर लीग के नाम से जिला खेल परिसर में होगा।
विनीत कप आयोजन समिति के प्रमुख ईशान निक्कू भंडारी ने मीडिया को बताया कि उनकी मां स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का यह 13वां साल है। यह आयोजन हर साल नए और बड़े रूप में होता है। यही वजह है कि प्रतियोगिता में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/nikku-2025-12-12-01-41-12.jpg)
उन्होंने कहा कि भव्य आतिशबाजी सहित अन्य व्यवस्थाओं की वजह से बिलासपुरियंस इसे आईपीएल मैच की तरह सेलिब्रेट करते हैं। अब तक यह आयोजन लाइट वेट बॉल में मध्य भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थी, जो इस साल 11 लाख 11 हजार 111 रुपए की इनामी राशि के साथ देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई है। यह आयोजन 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा।
ओमान और दुबई के खिलाड़ी भी ले चुके हैं हिस्सा
निक्कू भंडारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के देश के अलग-अलग राज्यों से टीमें भाग लेती हैं। इसके साथ ही दुबई और ओमान जैसे देशों की इंटरनेशनल टीमें भी इस आयोजन में खेल चुकी है।
यहां बता दें, निक्कू भंडारी इससे पहले अपनी मां की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करा चुके हैं।
उपविजेता, मैच ऑफ द सीरीज जैसे कई पुरस्कार
निक्कू ने बताया कि इस टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 4 लाख 44 हजार 444 रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले को बुलेट बाइक सहित प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समैन, फील्डर सहित कई पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 32 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/vinit-cup-2025-12-12-01-42-39.jpg)
एंट्री फीस 40 हजार रुपए
एंट्री फीस 40 हजार रुपए रखी गई है। दस ओवर का लीग मैच होगा, जबकि सेमीफाइनल 12 और फाइनल 14 ओवर का होगा। मैचों के स्पष्ट निर्णय के लिए लाइव प्रसारण और थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in के द्वारा अपने वैनिटी वेन के साथ उपस्थित रहकर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने लगवाए फ्लड लाइट
ईशान भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की भव्यता को देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने इस मैदान में फ्लड लाइट की घोषणा की थी। जिसके बाद यहां फ्लड लाइट लगाया जा चुका है, जिससे टूर्नामेंट को रोमांच और बढ़ जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें