Advertisment

CG Congress MLA Meeting: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज, बिजली, जमीन-दर, धान, लॉ एंड ऑर्डर रहेगा मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आज विधायक दल की बैठक करेगी। बिजली समस्या, धान खरीदी में अव्यवस्था, जमीन गाइडलाइन दरों और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनेगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Congress MLA Meeting

CG Congress MLA Meeting

CG Congress MLA Meeting:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस आज एक महत्वपूर्ण बैठक के ज़रिए राजनीतिक माहौल को गर्म करने जा रही है। यह बैठक रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और सभी वरिष्ठ विधायक मौजूद रहेंगे।

Advertisment

विपक्ष का फोकस इस बात पर होगा कि किस तरह सरकार को सदन में तथ्यात्मक और प्रभावी तरीके से घेरा जाए। पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रदेश में कई गंभीर मुद्दों पर सरकार की विफलता साफ दिखाई देती है, और इन्हें सदन में पुरज़ोर तरीके से उठाया जाएगा।

‘सरकार को घेरने की तैयारी’-कांग्रेस का दावा

CG Congress MLA Meeting
CG Congress MLA Meeting

बैठक में यह तय किया जाएगा कि सत्र में किन-किन मुद्दों पर प्राथमिकता से हमला बोला जाए। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बिजली, धान खरीदी, जमीन की गाइडलाइन दरों और कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर विषयों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी।

इन विषयों पर विपक्ष खासतौर पर मुखर रहने वाला है क्योंकि इनसे सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार इन सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है और जनता लगातार परेशानी झेल रही है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक की पुष्टि पार्टी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भी की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bilaspur Murder Case: यूपी के ट्रक ड्राइवर की हत्या कर मुंडन कराया और गंगा नहाया, नशे में दोस्तों ने उगला सच...गिरफ्तार

धान खरीदी में देरी, टोकन और परिवहन पर होंगे सवाल

धान खरीदी में हो रही देरी, कई केंद्रों पर अव्यवस्था और टोकन वितरण में अनियमितताओं को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बैठक में इस पर विस्तृत रिपोर्ट रखी जाएगी और सदन के भीतर उठाए जाने वाले सवालों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पार्टी का कहना है कि धान परिवहन (paddy transportation issue) कई जगहों पर ठप स्थिति में है, जिससे किसान बेवजह परेशान हो रहे हैं।

Advertisment

बढ़ती बिजली समस्याओं पर सरकार को घेरने की तैयारी

बिजली बिलों का बोझ, नए कनेक्शन में होने वाली देरी और तकनीकी खराबियों को भी विपक्ष सदन में हाइलाइट करेगा। कांग्रेस का आरोप है कि बिजली व्यवस्था (electricity supply issues) पिछले कुछ महीनों में बदहाल हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur Tennis Ball Cricket: बिलासपुर में देश का सबसे बड़ा लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 28 दिसंबर से, इनाम 11 लाख रुपए

जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी भी मुद्दा

हाल में जारी हुई नई गाइडलाइन दरों को कांग्रेस जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ के रूप में पेश करने की तैयारी में है। पार्टी का कहना है कि बढ़ी हुई दरों (land guideline rates issue) ने घर–प्लॉट खरीदने वाले आम लोगों की जेब पर भारी असर डाला है, और इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG RPF-IRPF Transfer: विवादों में रहने वाले बिलासपुर आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह समेत कई बड़े अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

गृहमंत्री पर विपक्ष करेगा सीधा हमला

बैठक में राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी चर्चा होगी। महिलाओं और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार, चोरी–लूट की घटनाएँ और जिले-दर-जिले बिगड़ती कानून-व्यवस्था (law and order failure) को लेकर कांग्रेस सदन में आक्रामक स्वर में सवाल उठाएगी। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार की “मोदी की गारंटी” के दावों और ज़मीनी हकीकत में ज़बरदस्त अंतर है, जिसे सदन में उजागर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Cold Wave: रायपुर- बिलासपुर समेत 5 संभागों में शीतलहर का अलर्ट, अम्बिकापुर सबसे ठंडा रहा

Advertisment
CG Congress MLA Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें