
Bilaspur-Yelahanka Special Train
CG Special Trains:शीतकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और बेंगलुरु रूट पर सीटों की कमी को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। बिलासपुर-येलहंका (बेंगलुरु) के बीच चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन को अब शीतकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Bilaspur Yelahanka Winter Special Train) का दर्जा देते हुए इसके 5-5 अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह ट्रेन यात्रियों को दिसंबर भर राहत देगी, क्योंकि इस रूट पर लंबे समय से सीट उपलब्धता को लेकर काफी दबाव बना हुआ था।
2 से 30 दिसंबर तक बिलासपुर से चलेगी ट्रेन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/bilaspur-yelahanka-winter-special-train-2025-11-28-06-52-28.jpg)
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर–येलहंका शीतकालीन स्पेशल 2 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक हर मंगलवार बिलासपुर से रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 08262 येलहंका–बिलासपुर स्पेशल 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर बुधवार येलहंका से चलेगी। बिलासपुर से ट्रेन सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और शाम होते-होते मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के प्रमुख स्टेशनों को पार करते हुए रात को दक्षिण भारत की ओर बढ़ेगी।
20 कोचों वाली पूर्ण सुविधा युक्त ट्रेन
इस शीतकालीन विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें-
- AC टू टियर
- AC थ्री टियर
- AC थ्री इकोनॉमी
- स्लीपर
- सामान्य कोच
- SLRD और जनरेटर कार शामिल हैं।
रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि त्योहार और वेकेशन सीजन में लंबी दूरी की यात्रा आसान हो सके।
इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव इन प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा- बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया। यह वही रूट है जहां रोजाना हजारों यात्री कार्यालय, पढ़ाई और व्यवसाय के लिए सफर करते हैं।
बेंगलुरु रूट पर राहत, यात्रियों में खुशी
बिलासपुर–येलहंका मार्ग पर IT सेक्टर, शिक्षा और रोजगार के लिए भारी यातायात रहता है। ट्रेन की सीटें अक्सर महीनों पहले फुल हो जाती हैं। ऐसे में शीतकालीन विशेष ट्रेन के इन अतिरिक्त फेरों से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में एक आरामदायक AC कोच या किफायती स्लीपर विकल्प मिलना बड़ी राहत है।
NTES पर देखें लेटेस्ट ट्रेनों की लिस्ट
भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन एनक्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर रद्द ट्रेनों की पूरी सूची जारी कर दी है। यात्री अब अपनी ट्रेन की स्थिति ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: CG Loco Pilots Protest: रेल ड्राइवर आज से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर, किलोमीटर अलाउंस और रेस्ट टाइम को लेकर बड़ा आंदोलन
कहाँ मिलेगी पूरी लिस्ट?
NTES पर उपलब्ध Exceptional Trains सेक्शन में जाकर आज की Fully Cancelled और Partially Cancelled ट्रेनों की सूची देखी जा सकती है। रेलवे ने बताया कि इस पैनल को दिनभर अपडेट किया जाता है, इसलिए यात्रा से पहले एक बार जरूर चेक करें।
कैंसिल ट्रेन लिस्ट ऐसे देखें
सबसे पहले NTES की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
स्क्रीन के दाईं ओर दिखाई देने वाले Exceptional Trains विकल्प पर क्लिक करें।
यहाँ Cancelled Trains का विकल्प चुनें।
तय करें कि आपको Fully Cancelled या Partially Cancelled ट्रेनों की सूची देखनी है।
अब Cancelled Trains List Today पर क्लिक करें और आज की अपडेटेड लिस्ट देखें। ध्यान रखें कि वेबसाइट पर दिख रही तारीख आपके चेक करने वाले दिन की ही हो।
डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी भी उपलब्ध
यही प्रक्रिया अपनाकर आप Rescheduled Trains और Diverted Trains की सूची भी देख सकते हैं। रेलवे इन सभी सूचियों को रियल-टाइम में अपडेट करता रहता है। किसी भी ताज़ा जानकारी या ट्रेन स्टेटस के लिए यात्री NTES/139 रेलवे पूछताछ सेवा पर कॉल करके भी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CG 12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवक करता था मरीजों का ऑपरेशन, SDM की छापेमारी के बाद हाईटेक अस्पताल सील
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें