/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/winter-special-train-11-2025-12-12-07-55-16.jpg)
CG Train Timetable Change: नए साल की शुरुआत के साथ ही रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की समय-सारणी 1 जनवरी 2026 से बदल जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को पहले से जानकारी लेने की सलाह दी है, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
नई समय-सारणी के तहत पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के समय में 10 से 25 मिनट तक की बचत की गई है, जबकि पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक का बदलाव किया गया है। यह बदलाव ट्रेनों की गति बढ़ाने और समय की बेहतर बचत के उद्देश्य से किया गया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कारण होता है बदलाव
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हर साल विभिन्न स्टेशनों और रेल सेक्शनों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का कार्य चलता रहता है। नए ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, प्लेटफॉर्म विस्तार और अन्य तकनीकी सुधारों के कारण ट्रेनों की औसत गति में सुधार होता है। इसी वजह से हर साल 1 जनवरी से नई रेलवे समय-सारणी लागू की जाती है। 2026 में भी इसी प्रक्रिया के तहत ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
63 गाड़ियों के समय में होगा आंशिक परिवर्तन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की नई समय-सारणी में कुल 63 गाड़ियों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। इनमें अप और डाउन दिशा की 55 एक्सप्रेस ट्रेनें और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन स्टेशनों पर बदलाव आवश्यक नहीं था, वहां समय-सारणी को यथावत रखा गया है।
यात्रियों से रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले नई समय-सारणी की जानकारी जरूर प्राप्त करें। यात्री अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या रेलवे की अधिकृत वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी ले सकते हैं। समय-सारणी की जानकारी पहले से होने पर यात्रियों को ट्रेन छूटने या देर से पहुंचने जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा।
देखिए ट्रेनों की लिस्ट...
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/24/whatsapp-image-2025-12-24-at-70725-pm_1766584327-103723.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/24/whatsapp-image-2025-12-24-at-70727-pm_1766584357-287744.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/24/whatsapp-image-2025-12-24-at-70728-pm_1766584375-886351.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/24/whatsapp-image-2025-12-24-at-70728-pm-1_1766584500-584391.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें