“I LOVE YOU” कहने से नाराज़ युवक ने की युवती की हत्या: लगातार प्रपोज से परेशान होकर गुस्से में घर पहुंचा और गला काटकर फरार

Korba Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती की गड़ासे से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी गांव में हुई, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

zzz

Korba Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक ने धारदार हथियार गड़ासे से युवती का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह वारदात दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी गांव में हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला: General cut off से ज्यादा अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलेगी अनारक्षित सीट, केरल हाईकोर्ट का फैसला रद्द

मृतका रानू साहू और आरोपी राहुल जोगी

पुलिस के अनुसार मृत युवती का नाम रानू साहू (23) था। वह नागिन झोरखी गांव की रहने वाली थी और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। रानू अपने परिवार के साथ रहती थी और गांव में सभी उसे जानते थे। वहीं आरोपी युवक का नाम राहुल जोगी (26) है। वह बांधाखार गांव का निवासी है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। राहुल अक्सर लंबी दूरी के लिए ट्रक चलाने जाता था।

एकतरफा प्यार बना विवाद की वजह 

पुलिस जांच में सामने आया है कि रानू साहू राहुल जोगी से एकतरफा प्यार करती थी। वह लगातार राहुल को फोन करती थी और “I LOVE YOU” कहकर शादी की बात करती थी। राहुल इस रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं रखता था। उसने कई बार रानू को साफ मना किया था, लेकिन इसके बावजूद युवती के फोन कॉल और मैसेज बंद नहीं हो रहे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। राहुल इससे मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।

यह भी पढ़ें:  नाराज़ शिक्षकों ने की हड़ताल: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई रही बाधित, चुनावी वादों पर उठाए सवाल, सरकार को दी चेतावनी

फोन पर झगड़े के बाद पहुंचा घर 

16 जनवरी की शाम रानू साहू घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। उसी समय राहुल और रानू के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान राहुल गुस्से में आ गया। गुस्से में राहुल ने धारदार हथियार उठाया और सीधे रानू के घर पहुंच गया। वहां पहुंचते ही उसने रानू पर हमला कर दिया और उसका गला काट दिया।

यह भी पढ़ें: धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल: गांव में शव दफनाने पर रोक, ग्रामीणों के विरोध से बदली जगह

शाम 7 बजे मिली खून से सनी लाश

शाम करीब 7 बजे जब रानू के माता-पिता घर लौटे, तो उन्होंने बेटी की खून से सनी लाश देखी। गले पर गहरे घाव के निशान थे। यह देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में मातम फैल गया। इसके बाद तुरंत दीपका पुलिस को सूचना दी गई।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।

ट्रक के पास सोता मिला आरोपी

पुलिस ने राहुल जोगी की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दीपका–हरदीबाजार रोड पर अपनी ट्रक के पास है। जब पुलिस वहां पहुंची तो राहुल आराम से सोता हुआ मिला। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस हिरासत में आरोपी

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में नवजात का टुकड़ों में शव मिलने से हड़कंप: गर्दन से नीचे कमर तक का हिस्सा गायब, सीपत थाना पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article