/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/imdfov9k-77cekzcj-breaking-news-2026-01-15-20-33-36.webp)
Bilaspur Newborn Dismembered body case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीपत थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे एक खाली मकान की बाउंड्री वॉल के अंदर नवजात शिशु का शव अलग-अलग टुकड़ों में मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मौके से नवजात का केवल सिर और पैर ही बरामद हुए हैं, जबकि गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा गायब है। शव मिलने की सूचना पर सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को किसने, कब और क्यों इस हालत में यहां फेंका। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
बिलासपुर: सरकारी स्कूल के पीछे नवजात का शव मिला, बीच शहर में लाश कहां से आई ? #bilaspur#infantbodyfound#CrimeNews#PoliceInvestigation#SiphatThana#ShockingIncident#Crime#BreakingNews#chhattisgarhpic.twitter.com/w7rAIMhQEx
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 15, 2026
(ख़बर अपडेट हो रही है)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us