Advertisment

बिलासपुर में नवजात का टुकड़ों में शव मिलने से हड़कंप: गर्दन से नीचे कमर तक का हिस्सा गायब, सीपत थाना पुलिस जांच में जुटी

(अमन पांडे) Bilaspur Newborn Dismembered body case: सरकारी स्कूल के पीछे मिला शव, खाली मकान के बाउंड्री वॉल के अंदर शव,अलग-अलग टुकड़ों में मिला नवजात का केवल सिर और पैर ही हुए बरामद, सीपत थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।

author-image
Sourabh Pal
imdFOv9K-77ceKZCJ-Breaking-News

Bilaspur Newborn Dismembered body case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीपत थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे एक खाली मकान की बाउंड्री वॉल के अंदर नवजात शिशु का शव अलग-अलग टुकड़ों में मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मौके से नवजात का केवल सिर और पैर ही बरामद हुए हैं, जबकि गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा गायब है। शव मिलने की सूचना पर सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को किसने, कब और क्यों इस हालत में यहां फेंका। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Advertisment

(ख़बर अपडेट हो रही है)

Bilaspur Newborn Dismembered body case Body found behind government school Body parts recovered Newborn body found
Advertisment
चैनल से जुड़ें