/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/bilaspur-2026-01-20-15-21-36.png)
Bilaspur Railway food poisoning case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे के जोनल मुख्यालय में आयोजित ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट के दौरान फूड पॉइजनिंग की गंभीर मामला सामने आया है। इस कार्यक्रम में शामिल 25 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी अचानक बीमार हो गए। सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत रेलवे अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान हुआ था भोजन
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जोनल मुख्यालय में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट आयोजित किया गया था। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे।
अचानक बिगड़ने लगी लोगों की तबीयत
कार्यक्रम में भोजन करने के कुछ समय बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते बीमार होने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें आनन-फानन में नजदीकी **रेलवे अस्पताल और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
25 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
सूत्रों के अनुसार, अब तक 25 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ चुके हैं। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर को तेज पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत है। कुछ मरीजों को कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या भी देखने को मिली है, जिसके चलते उन्हें सलाइन और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं।
फूड पॉइजनिंग की आशंका
डॉक्टरों की शुरुआती जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस खाद्य पदार्थ के कारण यह स्थिति बनी। भोजन की गुणवत्ता और उसकी तैयारी से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है।
रेलवे और प्रशासन अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और संबंधित अधिकारी सतर्क हो गए हैं। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और बीमार कर्मचारियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल में चल रहा इलाज
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से किसी की स्थिति गंभीर नहीं हुई है। इलाज पूरा होने के बाद सभी को छुट्टी दी जाएगी।
भोजन व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद कार्यक्रम में दी गई भोजन व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। किस एजेंसी ने भोजन तैयार किया, उसकी गुणवत्ता कैसी थी और स्वच्छता के मानकों का पालन हुआ या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने आगे से ऐसे कार्यक्रमों में भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के संकेत दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: अगले कुछ दिनों में फिर गिरेगा 2 से 3 डिग्री तक तापमान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us