Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: अगले कुछ दिनों में फिर गिरेगा 2 से 3 डिग्री तक तापमान

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

author-image
Shantanu Singh
cg

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिलहाल हल्का ठंडा बना हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Forecast CG) के रायपुर केंद्र द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 21 जनवरी को: कई नीतिगत प्रस्तावों पर हो सकती है सरकार की चर्चा

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत तक सीमित

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है। इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में देखा गया है, लेकिन इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ तक नहीं पहुंचेगा। उत्तर-पूर्व भारत में सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम भी सक्रिय है, हालांकि इसका असर राज्य के मौसम पर सीमित रहेगा।

प्रदेश में सबसे गर्म और सबसे ठंडा शहर

19 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। रायपुर के लालपुर इलाके में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम 14.2 डिग्री रहा। वहीं माना एयरपोर्ट पर न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर ED रेड की अफवाह पर अजय चंद्राकर का पलटवार: “युद्ध आमने-सामने होता है, देखते हैं कौन पहले गोली चलाता है।”

सभी जिलों में मौसम शुष्क

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सभी प्रमुख शहरों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश नहीं हुई। बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग जैसे इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। नमी का स्तर सुबह के समय 60 से 70 प्रतिशत के बीच रहा, जबकि शाम तक यह घटकर 30 से 45 प्रतिशत तक पहुंच गया।

रायपुर में धुंध का असर (raipur weather)

रायपुर शहर में 20 जनवरी को हल्की धुंध देखी गई। यहां अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव करने की जरूरत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में 30 करोड़ की ठगी: शेयर मार्केट और रियल स्टेट निवेश के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 15 प्रतिशत मुनाफे का लालच देता था आरोपी

पूरे हफ्ते बारिश नहीं

मौसम विभाग के सात दिन के पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 25 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। किसी भी दिन बारिश या तूफान की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि किसानों, यात्रियों और आम नागरिकों को मौसम से जुड़ी किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ठंड से बचाव की सलाह

मौसम विभाग ने शीत लहर (Cold Wave) से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गीले कपड़ों से बचने, गर्म पेय पदार्थ लेने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों की विशेष देखभाल करने पर भी जोर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 74 साल के रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड: 1.28 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 10 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट  

chhattisgarh weather update raipur weather Cold Wave temperature rise IMD Forecast CG
Advertisment
चैनल से जुड़ें