Advertisment

Chhattisgarh Scorpio Accident: जगदलपुर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबी स्कॉर्पियो 3 युवकों की मौत 4 घायल

Chhattisgarh Scorpio Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीते शनिवार, 17 जनवरी की रात को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूबने से गाड़ी में सवार 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग इस हादसे में घायल हो गए.

author-image
Satya Sharma
breaking

Chhattisgarh Scorpio Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीते शनिवार, 17 जनवरी की रात को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूबने से गाड़ी में सवार 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग इस हादसे में घायल हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की रात सभी युवक क्रिकेट खेलकर जगदलपुर लौट रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. 

Advertisment

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस एक्सीडेंट की जानकारी दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और किसी तरह वाहन को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन इस हादसे में 3 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि, 4 लोग घायल हो गए. वहीं, ASP महेश्वर नाग का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है. 

बता दें कि तीनों मृतक जगदलपुर के रहने वाले थे. जिनका नाम मनीष नेवर(41), शेखर(33), भावेश नागे(38) बताया जा रहा है. ये एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

खबर अपडेट हो रही है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बरकरार: बीते 24 घंटों में कई इलाकों में चली शीत लहर, जाने मौसम का हाल

Advertisment
jagdalpur news Chhattisgarh Accident road accident Scorpio Sinks Pond Accident Youth Deaths City Kotwali Police
Advertisment
चैनल से जुड़ें